रुड़की में लगातार दूसरे दिन पुलिस-बदमाशों के बीच एनकाउंटर, गौ तस्कर के पैर में लगी गोली-2 फरार
घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश का नाम नौशाद निवासी भगवानपुर है। आरोपी घायल बदमाश के खिलाफ गौ तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रुड़की के पिरान कलियर इलाके में मंगलवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंर हुआ है। बदमाशों की ओर से फायर झोंकने पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस एनकाउंटर में मौके का फायदा उठाकर दो बदमाश फरार हो गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रुड़की के पिरान कलियर थाना के अतंर्गत पुलिस और गौ तस्करों के बीच मंगलवार सुबह एनकाउंटर हुआ है। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंकने पर जवाबी ऐक्शन में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।
घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश का नाम नौशाद निवासी भगवानपुर है। आरोपी घायल बदमाश के खिलाफ गौ तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की ओर से कई टीमों का गठन किया गया है और फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।