mp rewa nirala nagar bulldozer action on old slums will be shifted to pm awas sundar nagar रीवा के निराला नगर में बुलडोजर ऐक्शन,सालों पुराने झुग्गीवालों को मिलेगा PM आवास, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp rewa nirala nagar bulldozer action on old slums will be shifted to pm awas sundar nagar

रीवा के निराला नगर में बुलडोजर ऐक्शन,सालों पुराने झुग्गीवालों को मिलेगा PM आवास

रीवा जिले में इन दिनों अवैध कब्जाधारियों पर प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है। मंगलवार को विश्विद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 9 निराला नगर में स्थित सबसे पुरानी स्लम बस्ती में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, रीवाTue, 13 May 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on
रीवा के निराला नगर में बुलडोजर ऐक्शन,सालों पुराने झुग्गीवालों को मिलेगा PM आवास

रीवा जिले में इन दिनों अवैध कब्जाधारियों पर प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है। मंगलवार को विश्विद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 9 निराला नगर में स्थित सबसे पुरानी स्लम बस्ती में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। पिछले कई सालों से यहां पर लोग झुग्गी झोपड़ी बनाकर अवैध रूप से रह रहे थे, जिन पर प्रशासन ने आज बुलडोजर चलाया। हालांकि इस दौरान किसी तरह की कोई विवाद की स्थिति देखने को नहीं मिली, सब कुछ शांतिपूर्वक रहा।

विश्विद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 9 निराला नगर स्लम बस्ती में पिछले पचास,साठ सालों से अवैध रुप से लोग झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। यहां पर हजारों परिवार रह रहे है जो विश्विद्यालय रोड में सड़क के किनारे था इनमें से ज्यादातर परिवार कबाड़ बिनकर अपना जीवन यापन करते है। मंगलवार को जमीन को खाली कराने भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरु की। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है की इन्हें जगह खाली करने के लिए बार बार कहा जा रहा था और अलाउंस भी किया जा रहा था लेकिन ये लोग जगह खाली नहीं कर रहे थे। नगर निगम का कहना है की शासन की योजना है की स्लम बस्ती में रह रहे लोगों को पक्का मकान बनाकर दिया जाए। सुंदर नगर में इन्हें प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए गए हैं, लेकिन ये लोग जा नहीं रहे थे, इसलिए इन्हें हटाया जा रहा है।

वहीं इस अतिक्रमण की कार्यवाही को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है की हमें पहले से कोई नोटिस नहीं मिली थी। अचानक से आकर घर गिराने लगे। उनका कहना है कि पहले बोला गया था कि जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास लिया है, उनका बस घर गिराया जाएगा, लेकिन जिन्हें आवास नहीं मिला उनका भी घर गिराया जा रहा है। ऐसे में हम लोग कहा जाए हम लोग गरीब है जबकि पचास साल से ज्यादा समय से लोग यहां पर रह रहे है। जिसके पास कुछ नहीं है वो क्या करे सड़क पर मरे छोटे छोटे बच्चे है इन्हें लेकर कहा जाए। उनका कहना है कि पहले कहीं व्यवस्था बनानी चाहिए,उसके बाद गिराना चाहिए, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई और घर गिराने लगे। ऐसे में गरीब आदमी कहां जाए? हम लोग परेशान हो रहे हैं।

रिपोर्ट- शादाब सिद्दीकी

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|