My Bharat Initiative Empowering Youth as Citizen Security Volunteers in India लचीले स्वयंसेवी बल तैयार करेगा माई भारत, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsMy Bharat Initiative Empowering Youth as Citizen Security Volunteers in India

लचीले स्वयंसेवी बल तैयार करेगा माई भारत

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा माई भारत पहल युवाओं को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में नामांकित करने के लिए प्रेरित कर रही है। इसका उद्देश्य प्रशिक्षित और उत्तरदायी स्वयंसेवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारTue, 13 May 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
लचीले स्वयंसेवी बल तैयार करेगा माई भारत

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही पहल माई भारत देश भर के युवाओं को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में नामांकन के लिए सक्रिय रूप से प्रेरित कर रही है। यह राष्ट्रव्यापी आह्वान युवा नागरिकों को राष्ट्रीय हित में आपात स्थिति और संकट के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाने के एक ठोस प्रयास का हिस्सा है। इस पहल का उद्देश्य एक अच्छी तरह से प्रशिक्षित, उत्तरदायी और लचीला स्वयंसेवी बल तैयार करना है जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आपात स्थितियों और अन्य अप्रत्याशित स्थितियों के समय नागरिक प्रशासन की सहायता कर सके।

यह जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी माईभारत शैलेश भट्ट और राज्य निदेशक माई भारत, उत्तराखंड अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य और उभरती सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए देश में एक मजबूत, समुदाय-आधारित प्रतिक्रिया तंत्र स्थापित करने की आवश्यकता है। वहीं नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक विभिन्न प्रकार की सेवाओं के माध्यम से स्थानीय अधिकारियों का समर्थन करके इस संबंध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनमें बचाव और निकासी अभियान, प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन देखभाल, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, सार्वजनिक सुरक्षा और आपदा प्रतिक्रिया और पुनर्वास प्रयासों में सहायता करना शामिल है। वर्तमान में एक तैयार और प्रशिक्षित नागरिक बल का महत्व पहले से कहीं अधिक है, और माई भारत इस राष्ट्रीय मिशन में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए माई भारत अपने युवा स्वयंसेवकों के गतिशील नेटवर्क और अन्य सभी उत्साही युवा नागरिकों से अपील करता है कि वे आगे आएं और माई भारत नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के रूप में पंजीकरण करें। बताया कि युवा https://mybharat.gov.in के माध्यम से माइ भारत में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।