after the announcement of 2 shares bonus for 1 share there was a storm of boom in BSE investors rushed to buy 1 पर 2 शेयर बोनस के ऐलान के बाद बीएसई में तेजी का तूफान, खरीदने को टूट पड़े निवेशक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़after the announcement of 2 shares bonus for 1 share there was a storm of boom in BSE investors rushed to buy

1 पर 2 शेयर बोनस के ऐलान के बाद बीएसई में तेजी का तूफान, खरीदने को टूट पड़े निवेशक

BSE Bonus Share Record Date: आज बीएसई के शेयर को खरीदने को लूट मच गई। जबरदस्त खरीदारी के चलते शेयर फ्रेश ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। इस उछाल के पीछे 2:1 के बोनस शेयरों के रिकॉर्ड डेट का ऐलान है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
1 पर 2 शेयर बोनस के ऐलान के बाद बीएसई में तेजी का तूफान, खरीदने को टूट पड़े निवेशक

BSE Bonus Share Record Date: गिरावट भरे बाजार में भी आज बीएसई के शेयर को खरीदने को लूट मच गई। जबरदस्त खरीदारी के चलते शेयर फ्रेश ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। इस उछाल के पीछे 2:1 के बोनस शेयरों के रिकॉर्ड डेट का ऐलान है। बता दें मार्च 2025 की तिमाही में बीएसई का नेट प्रॉफिट 493 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 106 करोड़ से 364% ज्यादा है। इससे गदगद कंपनी ने बोनस इश्यू का ऐलान किया है।

बीएसई लिमिटेड के शेयर का भाव मंगलवार को एनएसई पर 7,000 रुपये पर खुला, जो पिछले दिन के बंद भाव 6,955 रुपये से अधिक है। इसके बाद बीएसई शेयर इंट्राडे में 7,210 रुपये के स्तर तक चढ़ गया, जो कारोबार में अब तक 3.66% की बढ़त दर्शाता है। बीएसई शेयर के लिए 7,210 रुपये का स्तर एक नया ऑल-टाइम हाई भी है।

ये भी पढ़ें:मुनाफे में 364% की उछाल, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा यह शेयर, फर्मों ने बढ़ाया टार्गेट

पांच साल में 4,920% का रिटर्न

बीएसई शेयर ने एक महीने में 20% से अधिक और वर्ष 2025 में अब तक 31% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की है। पिछले एक साल में यह शेयर 175% से अधिक और पांच साल में 4,920% चढ़कर निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

बीएसई बोनस इश्यू का रिकॉर्ड डेट

बीएसई लिमिटेड ने 12 मई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया को बोनस शेयर जारी करने के लिए रिकॉर्ड डेट के बारे में सूचित किया था। बीएसई ने शुक्रवार, 23 मई, 2025 को बोनस शेयरों के पात्र शेयरधारकों को चिन्हित करने के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है।

बोनस इश्यू के संदर्भ में बीएसई ने कहा, "हम सूचित करते हैं कि कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने के पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करने के लिए शुक्रवार, 23 मई, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है।"

इस रिकॉर्ड डेट का मतलब है कि निवेशकों को बीएसई के बोनस शेयरों का लाभ लेने के लिए रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक दिन पहले शेयर खरीदने होंगे, ताकि टी+1 सेटलमेंट प्रणाली के अनुसार उनके नाम शेयरधारकों की सूची में शामिल हो सकें।

बीएसई बोनस डिटेल्स

बीएसई ने 9 मई, 2025 को एनएसई को दी गई सूचना में बोनस शेयरों के 2:1 के अनुपात (यानी कंपनी के प्रत्येक मौजूदा शेयर पर दो नए ₹2 वाले पूर्णतः भुगतान युक्त इक्विटी शेयर) के मंजूर होने की जानकारी दी थी। सेबी के 16 सितंबर, 2024 के अनुसार, बोनस शेयरों का आवंटन सोमवार, 26 मई, 2025 को माना जाएगा। बीएसई ने कहा कि ये शेयर आवंटन के अगले कारोबारी दिन यानी मंगलवार, 27 मई, 2025 से ट्रेड के लिए उपलब्ध होंगे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।