₹2000 करोड़ का IPO लेकर आ रही यह कंपनी, अमेजन की है बड़ी हिस्सेदारी
समारा कैपिटल और अमेजन के सपोर्ट वाली कंपनी मोर रिटेल अगले 12 से 18 महीनों में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आएगी। यह कंपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 2,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

More Retail IPO: शेयर बाजार में लिस्टेड होने को कई कंपनियां आईपीओ लेकर आ रही हैं। इनमें से एक कंपनी मोर रिटेल है। समारा कैपिटल और अमेजन के सपोर्ट वाली कंपनी मोर रिटेल अगले 12 से 18 महीनों में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आएगी। यह कंपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 2,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है। बता दें कि समारा के पास कंपनी में 51 फीसदी जबकि अमेजन के पास 48 फीसदी हिस्सेदारी है।
कितने स्टोर का है प्लान
मोर रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विनोद नांबियार ने कहा कि हम अगले पांच वर्षों में विस्तार करने की क्षमता रखने के लिए पर्याप्त फंड जुटाना चाहते हैं। 2030 तक हम 3,000 स्टोर का नेटवर्क बनना चाहते हैं। फिलहाल, मोर रिटेल के 775 स्टोर हैं। वित्त वर्ष 2026 में, कंपनी स्टोर की संख्या को बढ़ाकर 1,013 करने की योजना बना रही है। वित्त वर्ष 2027 में 250-300 स्टोर जोड़ने की उम्मीद है।
नांबियार ने कहा कि शेयरधारक कारोबार को लेकर बेहद सकारात्मक हैं। पिछले पांच सालों में उन्होंने समारा, अमेजन और फैमिली ऑफिस के बीच 900 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें से करीब 150 करोड़ रुपये फैमिली ऑफिस से आए हैं।
क्या होगा फंड का
इस फंड का इस्तेमाल कंपनी को कर्ज मुक्त बनाने के अलावा विस्तार योजनाओं के लिए किया जाएगा। फिलहाल कंपनी पर 500 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसमें टर्म लोन और नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) का कॉम्बिनेशन शामिल है। अब से लेकर आईपीओ पेश होने तक, कंपनी ने अपने ऋण को लगभग आधा करने की योजना बनाई है। इसका लक्ष्य आईपीओ के बाद कर्ज-मुक्त होना है। मोर रिटेल को उम्मीद है कि दो साल में प्रॉफिट पॉजिटिव होगा। वित्त वर्ष 2026 में इसे एबिटा-पॉजिटिव होने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2026 में मोर रिटेल की नजर ₹6000 करोड़ और वित्त वर्ष 2027 में ₹7500-8000 करोड़ की बिक्री पर है।