Snegdha Sahay Shines in 12th Board Exams with 98 6 in Arts Credits Family Support श्रेष्ठ देने पर फोकस होना चाहिए : स्निग्धा सहाय, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSnegdha Sahay Shines in 12th Board Exams with 98 6 in Arts Credits Family Support

श्रेष्ठ देने पर फोकस होना चाहिए : स्निग्धा सहाय

रांची की स्निग्धा सहाय ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में कला संकाय में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने नियमित अध्ययन और परिवार के समर्थन को अपनी सफलता का श्रेय दिया। स्निग्धा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 13 May 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
श्रेष्ठ देने पर फोकस होना चाहिए : स्निग्धा सहाय

रांची, संवाददता। रांची के सिंह मोड़ की रहने वाली स्निग्धा सहाय ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया है। कला संकाय में उन्हें 98.6 प्रतिशत अंक मिले हैं। उन्होंने ब्रिजफोर्ड स्कूल में कक्षा 4 से पढ़ाई शुरू की थी। इससे पहले वह द्वारका, दिल्ली में पढ़ती थीं। स्निग्धा अपनी सफलता का श्रेय नियमित अध्ययन और परिवार के समर्थन को देती हैं। उन्होंने रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई की और परिणाम की चिंता किए बिना मेहनत करती रहीं। उनका विश्वास है अच्छा कर्म करो, फल भी अच्छा आएगा। स्निग्धा कहती हैं- मेरी मां स्मिता सहाय ने मुझे आत्मविश्वास दिया और हर कदम पर मेरी ताकत बनी रहीं।

मेरी बहन ऋषिया सहाय ने हमेशा मेरा साथ दिया। मेरे पिता ऋषिराज सहाय, जो सीआरपीएफ में कार्यरत हैं, उन्होंने कहा- छात्रों को बेस्ट देने पर फोकस होना चाहिए। आगे चलकर वे लॉ के क्षेत्र में बढ़ना चाहती हैं, जिसके लिए तैयारी भी कर रहीं है। उन्होंने अपने कक्षा शिक्षक मितलेश और सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें पढ़ाया और मार्गदर्शन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।