सांसद ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर पाकिस्तानी झंडे बेचने पर विरोध जताया
- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भेज बिक्री पर पाबंदी की मांग

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। एक तरफ भारत-पाकिस्तान के बीच कई दिन तक चले संघर्ष से देश के लोगों में रोष है, दूसरी ओर भारत में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर पाकिस्तानी झंडे और टी-शर्ट बेचे जा रहे हैं। चांदनी चौक क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भेज भारत में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर पाकिस्तानी झंडे, टी-शर्ट और ऐसे अन्य उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने का आग्रह किया है। प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि ऐसे समय में जब भारतीय सैनिक देश की रक्षा के लिए बेजोड़ साहस और बलिदान का प्रदर्शन कर रहे हैं, एक शत्रु राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाली वस्तुओं की बिक्री असंवेदनशील और अस्वीकार्य है।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की ऐसी गतिविधियों से सशस्त्र बलों की गरिमा, भारत की संप्रभुता और भारतीय नागरिक की भावनाओं की घोर उपेक्षा है। उनका कहना है कि यह गंभीर मामला है और देश की आंतरिक सद्भावना के लिए खतरा पैदा करता है। उन्होंने कहा कि भारत में संचालित सभी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर पाकिस्तानी झंडे, लोगो और सभी संबंधित वस्तुओं की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए। इसकी भी जांच होनी चाहिए कि ऐसे उत्पादों को क्यों सूचीबद्ध कर बिक्री की अनुमति दी गई। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सख्ती की जाए और राष्ट्रीय नीतियों का पालन न करने वाली कंपनियों के खिलाफ दंडात्मक या निलंबन की कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।