Distribution of Free Wheelchairs and Hearing Aids to 125 Disabled Individuals in Ramgarh दिव्यांगता ईश्वर का एक विशेष उपहार : सांसद मनीष जायसवाल, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsDistribution of Free Wheelchairs and Hearing Aids to 125 Disabled Individuals in Ramgarh

दिव्यांगता ईश्वर का एक विशेष उपहार : सांसद मनीष जायसवाल

लघु उद्योग भारती, रामगढ़ इकाई की ओर से रामगढ़ शहर के होटल शिवम इन सभागार में मंगलवार को नि:शुल्क व्हील चेयर- सह- श्रवण यन्त्र का वितरण समारोह आयोजित क

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 14 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगता ईश्वर का एक विशेष उपहार : सांसद मनीष जायसवाल

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। लघु उद्योग भारती, रामगढ़ इकाई की ओर से रामगढ़ शहर के होटल शिवम इन सभागार में मंगलवार को नि:शुल्क व्हील चेयर-सह-श्रवण यन्त्र का वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्र के कुल 125 दिव्यांगों को व्हील चेयर और 51 दिव्यांगों को श्रवण यन्त्र भेंट किया। इस समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव सह प्रांतीय प्रभारी इन्द्र अग्रवाल, बतौर सम्मानित अतिथि पूर्व आईपीएस निर्मला कौर, एफजेसीसीआई परेश गट्टानी, ज्योति कुमारी, प्रांतीय अध्यक्ष विजय छापरिया, प्रांतीय महामंत्री विजय मेवाड़, अध्यक्ष अनिल गोयल, सचिव अखिलेश सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण झा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर, मां भारती और भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर पर पुष्पार्पण कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल के जीवन परिचय पर संक्षिप्त प्रकाश विजय मेवाड़ ने डाला। कार्यक्रम में मंच संचालन बरूण बगड़िया और धन्यवाद ज्ञापन पीयूष गोयल ने किया। अपने संबोधन में सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि दिव्यांगता ईश्वर का एक विशेष उपहार है। लघु भारती इकाई, रामगढ़ ने समाज के ऐसे वर्ग पर अपना सेवा कार्य फोकस किया है। जिन्हें समाज से सालोंभर सहयोग की अपेक्षा रहती है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के दुःख-सुख और इनके मानसिक मजबूती के लिए हम सभी को सदैव खड़े रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती रामगढ़ इकाई का कार्य मानवता के हित में बेहद प्रेरक है। समाज के अन्य समूह या वर्गों को भी ऐसे प्रेरक कार्य से प्रेरणा लेकर कदम बढ़ाना चाहिए। समारोह में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।