School Bus Accident Parent Files Case Against Driver for Negligence स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने पर चालक के खिलाफ केस, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsSchool Bus Accident Parent Files Case Against Driver for Negligence

स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने पर चालक के खिलाफ केस

Pratapgarh-kunda News - स्कूल बस दुर्घटना में अभिभावक ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया। 10 मई को, बच्चों को स्कूल ले जा रही बस लोहंगपुर के पास एक गड्ढे में गिर गई। बस चालक मोबाइल देख रहा था, जिसके कारण हादसा हुआ। बच्चे को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 14 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने पर चालक के खिलाफ केस

अंतू। स्कूली बच्चों को बैठाकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होने पर एक अभिभावक ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। नगर कोतवाली के बिहारगंज बाजार निवासी मो. मस्सन के अनुसार उनका भतीजा अपने पैतृक निवास आममऊ में रहता है। वह टेउंगा स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा तीन का छात्र है। 10 मई की सुबह स्कूल बस में उनके भतीजे व अन्य बच्चे बैठ कर पढ़ने जा रहे थे। अंतू थाना क्षेत्र के लोहंगपुर स्थित बाईपास के पास बस का अज्ञात चालक मोबाइल देखने लगा। उसकी लापरवाही के चलते बस सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर बाउंड्री से टकरा गई।

हादसे में अन्य बच्चों के साथ उनके भतीजे को हल्की चोट आई। पुलिस ने मस्सन की तहरीर पर निजी स्कूल के अज्ञात बस चालक पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।