नवोदय विद्यालय के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल
बिंदापाथर,प्रतिनिधि।सीबीएसई से दसवीं एवं 12वीं में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। इस संबंध में जवा

नवोदय विद्यालय के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल बिंदापाथर,प्रतिनिधि। सीबीएसई से दसवीं एवं 12वीं में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। इस संबंध में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि 12वीं में जवाहर नवोदय विद्यालय में सिर्फ विज्ञान संकाय का ही पढ़ाई होती है जिसमें 34 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में सम्मिलित हुआ एवं सभी प्रथम श्रेणी में उत्पन्न हुए हैं। जबकि मैट्रिक परीक्षा में 79 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी एवं इसमें भी सभी ने सफलता हासिल की है। वहीं इंटर साइंस में श्रेया राय 93.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का टॉपर बने।
जबकि मुनमुन कुमारी एवं प्रतिभा पाल ने 88.8 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से विद्यालय के द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं विक्रम मुर्मू 86.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं मैट्रिक में दिशा मंडल 94 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का टॉपर रहा वहीं वर्ष मंगल 91.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय की द्वितीय स्थान एवं मिथिलेश कुमार दे 90.4 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान हासिल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।