CBSE Exam Results Top Performers Shine at BDM Public School and Vedant Vinayak International School सीबीएसई परीक्षा में बालिकाओं ने मारी बाजी, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsCBSE Exam Results Top Performers Shine at BDM Public School and Vedant Vinayak International School

सीबीएसई परीक्षा में बालिकाओं ने मारी बाजी

Bareily News - सीबीएसई परीक्षा में बीडीएम पब्लिक स्कूल की सिद्धि पुष्पक ने 86.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। हाईस्कूल में वंश ने 91% अंक से पहले स्थान पर रहे। फरीदपुर के वेदान विनायक इंटरनेशनल स्कूल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 14 May 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई परीक्षा में बालिकाओं ने मारी बाजी

सीबीएसई परीक्षा में बीडीएम पब्लिक स्कूल में इंटरमीडियट की सिद्धि पुष्पक ने 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, दिव्यांश ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, अविनाश त्रिपाठी ने 76.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सिद्धि पुष्पक ने अंग्रेजी में 97 तथा मैथ्स में 92 अंक प्राप्त किए। अविनाश त्रिपाठी ने केमिस्ट्री में 93 अंक हासिल किए। हाईस्कूल में वंश ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, सुम्बुल फातिमा ने 88.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा, गौरीका सिंह ने 86.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। वाइस प्रेसिडेंट अचल मिश्रा एवं प्रधानाचार्या नमिता दीक्षित ने टॉपर बच्चों को मिठाई खिलाई।

हरिति सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल धनेटा बल्लिया में हाईस्कूल में सक्षम बाठे ने 96 प्रतिशत, दीक्षा ने 92 प्रतिशत व कृतिका रस्तोगी ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में नित्या बाठे ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, अमन कुमार ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, शोभित कुमार ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य सौभाग्य चौधरी एवं प्रबंधक चौधरी नरेंद्र कुमार ने कॉलेज के टॉपर छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाई। प्रियांशी ने 95.2 प्रतिशत अंक से किया स्कूल टॉप फरीदपुर। सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में फरीदपुर के वेदान विनायक इंटरनेशनल स्कूल के 12 बच्चों ने विशिष्ट प्रदर्शन किया। मैनेजिंग डायरेक्टर रीना माथुर ने बताया कि छात्रा प्रियांशी यादव ने 95.2 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल टॉप किया है। माही जायसवाल ने 93.4 प्रतिशत, कुशल और सोनम वर्मा ने 92.2, लबीबा ने 89 प्रतिशत, आकृति, शगुन, स्नेहा, अर्जुन, कृष्णा और तमन्ना रईन ने विशिष्ट प्रदर्शन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।