रेलिंग तोड़ नदी में गिरी कार, बोकारो सड़क हादसे में 2 की मौत
झारखंड के बोकारो में एक कार नदी में गिर गई। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे। इस हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं।
Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 14 May 2025 10:47 AM

झारखंड के बोकारो में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के तिलैया डैम पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए एक कार नदी में गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त बोलेरो गाड़ी में चार लोग सवार था। इस दौरान दो लोगों ने खुद को गाड़ी से बाहर निकालकर जान बचाई।
बोलेरो में फल व्यापारी समेत चार लोग सवार थे। बोलेरो के डैम में गिरने के बाद दो लोग स्वयं उसमें से बाहर निकल गए थे। दोनों एक टेंपो से कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचे उसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति अस्पताल से कहीं चला गया। फल व्यापारी जिसकी लाश मिली उनका नाम राहुल सोनकर उम्र 40 वर्ष पिता राजेंद्र खटीक बजरंग नगर झुमरी तिलैया के रहने वाले थे। कोडरमा अस्पताल में जिसकी मौत हुई, सौरभ ठाकुर वह मड़ुआटांड़ झुमरी तिलैया का रहने वाला था।
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।