भदईपुरा में शराब का ठेका खोलने का लोगों ने किया विरोध जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रुद्रपुर के वार्ड 14 भदईपुरा में शराब के ठेके का लोगों ने विरोध किया है। पार्षद जगदीप भाटिया के नेतृत्व में लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ठेका अन्य स्थान पर खोलने की मांग की। उनका कहना है कि यह...

रुद्रपुर। वार्ड 14 भदईपुरा आबादी क्षेत्र में शराब का ठेका खोलने का लोगों ने विरोध किया है। लोगों जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर शराब के ठेके को अन्य जगह खोलने की मांग की है। बुधवार को वार्ड 14 भदईपुरा के पार्षद जगदीप भाटिया के नेतृत्व में लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि वार्ड 14 भदईपुरा में सरकारी शराब का ठेका खोलने का प्रयास किया जा रहा हैं। जिससे यहां के लोगों में रोष बना हुआ है। उनका कहना है कि जिस जगह शराब का ठेका खोलने का प्रयास किया जा रहा है। वहां से स्कूल के बच्चे बसों में बैठकर स्कूल जाते हैं।
उन्होंने कहा कि उक्त जगह के आसपास धार्मिक स्थल और स्कूल भी है। उन्होंने कहा कि यदि शराब का ठेका खुलता है तो इसका युवाओं पर बुरा असर होगा। उनका कहना है कि उनका क्षेत्र पहले से ही संवेदनशील रहा है और ठेका खुलने से इस क्षेत्र का माहौल खराब होने की संभावना है। लोगो ने शराब के ठेके को अन्य जगह खोलने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में वार्ड 12 की पार्षद महेंद्री शर्मा, वार्ड 13 के पार्षद मो. अशफाक, वार्ड 16 के पार्षद प्रमोद शर्मा, महेश गंगवार, बिमला भाटिया, परमजीत कौर, मनीष गंगवार, सुधीर ठाकुर आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।