शव से सोने के 3 कंगन चुराए, वाराणसी में शर्मनाक करतूत पर हॉस्पिटल कर्मचारी गिरफ्तार
यूपी के वाराणसी में एप्रेक्श हॉस्पिटल कर्मचारी की शर्मनाक करतूत सामने आई है। कर्मचारी ने शव से तीन सोने के कंगन चुरा लिए। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। कंगन भी बरामद कर लिए हैं।

वाराणसी में भिखारीपुर स्थित एपेक्स हॉस्पिटल के कर्मचारी को चितईपुर पुलिस ने महिला के शव से सोने के तीन कंगन चुराने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कंगन बरामद करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
मिर्जापुर के अहरौरा चौक की 55 वर्षीय बीना केसरी की छोटी बेटी की सगाई मंडुवाडीह के वृंदावन पैलेस में बीते दो मई को थी। इस दौरान रात करीब साढ़े नौ बजे उन्हें हार्ट अटैक हुआ। परिजनों ने भिखारीपुर स्थित एपेक्स अस्पताल उन्हें भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव मोर्चरी में रखने के दौरान अस्पताल के एक कर्मचारी ने सोने के 21 ग्राम के तीन कंगन चुरा लिये। परिजन को महिला के अन्य गहने सौंपे गए तो उनमें तीन कंगन कम थे। इस पर अस्पताल प्रशासन से जानकारी के साथ ही सीसीटीवी फुटेज मांगी गई। फुटेज पूरा उपलब्ध नहीं कराया गया।
इस असहयोग पर आठ मई को बीना के दामाद विशाल केसरी ने चितईपुर थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया। चितईपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपी कर्मचारी गोपीगंज (भदोही) के घनश्यामपुर निवासी राहुल पाल को गिरफ्तार कर तीनों कंगन बरामद कर लिये गए हैं। वह कंचनपुर में रहकर अस्पताल में काम करता था।
शव से गहने चुराने की जांच ट्रांसफर
इससे पहले भी एक घटना सामने आई थी। शिवपुर जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित रामेश्वरम गर्ल्स हॉस्टल में बिहार के सासाराम के तकिया गुमती क्षेत्र की 17 वर्षीय छात्रा स्नेहा सिंह ने आत्महत्या कर ली थी। दो फरवरी को स्नेहा के पोस्टमार्टम के बाद उसके गहने चुरा लिये गये और नकली जेवर की सीलबंद पोटली भेलूपुर पुलिस को सौंप दी गई थी। तीन फरवरी को मृतका के पिता सुनील कुमार को गहने दिए गए। पिता की शिकायत पर भेलूपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस शिवपुर में काम करने वाले अदलहाट (मिर्जापुर) के रसूलागंज छोटा मिर्जापुर निवासी शम्स परवेज, चकिया (चंदौली ) के भभौरा निवासी सुरेश लाल, पांडेयपुर नई बस्ती के राजेश कुमार पर केस दर्ज किया था। पूछताछ में सामने आया कि पहले भी वे ऐसा करते थे। जांच अब शिवपुर पुलिस को सौंपी गई है।