Delhi Public School Rani Pur Achieves Academic Excellence with Top Performers दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर का दसवीं एवं बारहवीं का रिजल्ट रहा शानदार, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsDelhi Public School Rani Pur Achieves Academic Excellence with Top Performers

दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर का दसवीं एवं बारहवीं का रिजल्ट रहा शानदार

दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर का दसवीं एवं बारहवीं का रिजल्ट रहा शानदारदिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर का दसवीं एवं बारहवीं का रिजल्ट रहा शानदारदिल्ली पब्लि

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 14 May 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर का दसवीं एवं बारहवीं का रिजल्ट रहा शानदार

दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में कक्षा बारह की हेमान्या वशिष्ठ ने 98.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं प्रथम शर्मा ने 98.6 अंक लाकर दूसरा तथा अद्वेत मिश्रा ने 98.2 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 66 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। एकाउंटेंसी में हर्षित, अनुज ने 100 अंक प्राप्त किए। एआई विषय में पावनी, नैना, डॉलप्रिया ने 100 अंक प्राप्त किए। जीवविज्ञान में अग्राहया राठौर ने 100, रसायन विज्ञान में प्रथम, अद्वैत, यश एवं अम्बुज ने 100 अंक प्राप्त किए। भूगोल में हेमान्या वशिष्ठ, वृंदा तथा पार्थ सरथी ने 100 अंक प्राप्त किए।

गणित में यश और शिवांश वर्मा ने 100 अंक प्राप्त किए राजनीतिक विज्ञान में सृष्टि चौबे ने 100 मनोविज्ञान में प्रथम तथा हेमान्या ने 100 अंक प्राप्त किए। चित्रकला में सिद्धी, वर्तिका, सान्वी, अनन्या, प्रिया स्नेहा, हरजोत, अवनी, प्रांजल आद्या, रिया एवं स्वस्ती ने 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवांवित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।