बावर्ची की हत्या कर फेंका था शव, साढ़ू समेत तीन पर मुकदमा
Lucknow News - लखनऊ में एक पिता ने अपने बेटे अंकुश की हत्या का आरोप उसके साढ़ू, साली और साले पर लगाया है। अंकुश का शव तीन मई को वृंदावन के पास रेलवे लाइन पर मिला था। आरोप के अनुसार, रिश्तेदारों ने गला घोटकर हत्या की...

लखनऊ, संवाददाता वृंदावन स्थित बरौली रेलवे लाइन के पास तीन मई को बावर्ची का शव पड़ा मिला था। पिता ने बेटे के साढ़ू, साली और साले पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बाराबंकी निवासी प्रेम कुमार सेक्टर-छह में रह कर लांड्री का काम करते हैं। बेटा अंकुश करीब तीन महीने पहले वृंदावन सेक्टर-11 में अलग कमरा लेकर रहने लगा था। पिता के मुताबिक अंकुश के साथ साली रोशनी और उसके दो बच्चे भी कमरे में रहते थे। यह बात अनिल के साढ़ू राज, साले मोनी और सरहज को पसंद नहीं थी। आरोपितों ने अंकुश को धमकाया भी था।
पिता प्रेम कुमार के मुताबिक बदला लेने के लिए अंकुश के साढ़ू राज, साले मोनी और सरहज के खिलाफ ने गला घोट कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया। वहीं, शव मिलने के बाद पुलिस ने पुल से अंकुश के गिरने का अंदेशा जताया था। इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच में मिली फुटेजों में अंकुश अकेला ही नजर आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।