Government will build hostels for women in many cities of UP CM Yogi announced यूपी के कई शहरों में महिलाओं के लिए हॉस्टल बनवाएगी सरकार, सीएम योगी ने की घोषणा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsGovernment will build hostels for women in many cities of UP CM Yogi announced

यूपी के कई शहरों में महिलाओं के लिए हॉस्टल बनवाएगी सरकार, सीएम योगी ने की घोषणा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज सहित कई बड़े शहरों में सरकार महिलाओं के लिए वर्किंग हॉस्टल बनवाएगी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 May 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के कई शहरों में महिलाओं के लिए हॉस्टल बनवाएगी सरकार, सीएम योगी ने की घोषणा

यूपी में महिलाओं को योगी सरकार ने बड़ा गिफ्ट देने जा रही है। सीएम योगी ने इसको लेकर घोषणा भी कर दी है। दरअसल यूपी सरकार महिलाओं के लिए वर्किंग हॉस्टल बनवाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज सहित कई बड़े शहरों में सरकार महिलाओं के लिए वर्किंग हॉस्टल बनवाए जाएंगे। ये हॉस्टल एसएएससीआई योजना के तहत प्रदेश के आठ शहरों में बनाए जाएंगे। इनके निर्माण की मंजूरी भी दे दी गई है। इन हॉस्टलों 500 महिलाओं के रहने की व्यवस्था होगी। सीएम योगी ने बताया कि हॉस्टल बनाने के लिए निर्माण एजेंसी को भी नामित कर दिया गया। साथ ही निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने का भी निर्देश दे दिया गया है। सीएम योगी ने आगे कहा, महारानी अहिल्याबाई होलकर ने सनातन की रक्षा के लिए मुगलों की भी परवाह नहीं की। मालवा की सीमाओं से इतर उन्होंने पूरे भारत में तमाम मंदिरों मठों का जीर्णोद्धार कराया। वर्ष 2021 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यही कहा अहिल्याबाई होलकर के कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार महारानी अहिल्याबाई होलकर के दिखाए मार्ग पर चल रही है।

इससे पहले सीएम योगी ने लखनऊ में आयोजित भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारों जवानों के कारण भारत ने पाकिस्तान के हौसले पस्त किए। दुनिया ने पाकिस्तान व उसके आकाओं के बेशर्मी भरे उस चेहरे को भी देखा, जिसमें आतंकियों के जनाजे में वहां के नेता व सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए।' एक बयान के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद सेना के शौर्य को सलामी देने के लिए अपने सरकारी आवास से तिरंगा यात्रा को रवाना किया। हाथ में तिरंगा लेकर मुख्यमंत्री ने यात्रा का नेतृत्व किया। उन्होंने प्रदेशवासियों की तरफ से 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जवानों, पूर्व सैनिकों, नौजवानों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को सलाम करते हुए बहादुर जवानों का अभिनंदन करने के लिए उतावला दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, ''पाकिस्तान विफल राष्ट्र है और 70-75 वर्षों में उसने केवल आतंकवाद के बीज बोए हैं। पाकिस्तान ने अपनी विफलता की कहानी ही दुनिया को बताई है। आतंकवाद को दिए जा रहे प्रश्रय इस बात को साबित करते हैं कि आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को भी निगल देगा। खोखला हो चुका पाकिस्तान आज जिस प्रकार का दुस्साहस कर रहा है, 'ऑपरेशन सिंदूर' उसका जवाब था।'

उन्होंने कहा, 'आने वाले समय में यह तय है कि भारत की तरफ जो भी उंगली उठाएगा और बहन-बेटियों के सम्मान के विरुद्ध सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य करेगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा।' योगी ने कहा, 'पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में वीभत्स व बर्बर घटना को अंजाम दिया था, जिसकी निंदा देश-दुनिया ने की थी, लेकिन आतंकवाद का पोषक पाकिस्तान व उसके आका मौन रहे। भारत की आन-मान-शान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हमारी सरकार ने सारे प्रमाण दिए, उसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो अंततः 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया गया।' उन्होंने कहा, 'पहले ही दिन 100 से अधिक आतंकवादियों व प्रत्यक्ष रूप से आतंकवाद के विषबेल को पालने-पोसने में योगदान देने वाले उनके परिवार से जुड़े लोगों को वीभत्स कृत्य की सजा दी गई। सभी ने भारतीय सेना के पराक्रम व शौर्य का लोहा माना।

पाकिस्तान की हिमाकत का थल, वायु व नौसेना के बहादुर जवानों ने मजबूती से जवाब दिया और दुनिया को भी संदेश दिया कि हम छेड़ेंगे नहीं, लेकिन छेड़ने वालों को छोड़ेंगे नहीं।'' मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, ''जवानों के सम्मान में भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा प्रारंभ की गई है। यह तिरंगा भारत के आन-मान-शान तथा शौर्य-पराक्रम का प्रतीक है। तिरंगा के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करने, सैनिकों को सर्वोच्च सम्मान देने व प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए उत्तर प्रदेश में आज से तिरंगा यात्रा की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा, ''भीषण गर्मी के बावजूद इतनी सुबह आपकी उपस्थिति भारतीय सेना के प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति का सुंदर उदाहरण है। यही धैर्य व समर्पण का भाव भारतीय नागरिकों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सैनिकों व देश की सरकार के प्रति व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी का पहले दिन से ही संकल्प रहा है कि जब हम नए और विकसित भारत की बात करते हैं तो हमारा ध्येय राष्ट्र प्रथम होना चाहिए। जब राष्ट्र प्रथम का भाव 140 करोड़ भारतीयों की प्राथमिकता होगी तो अपने-अपने क्षेत्र में कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए हर भारतवासी जुटेगा, फिर दुनिया की कोई ताकत भारत के सामने टिक नहीं पाएगी।'' मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश को एकजुट रखा और पंजाब के आदमपुर में जाकर बहादुर जवानों का हौसला बढ़ाया।