Firing on the car of the President of Banaras Bar Association mechanic shot बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की गाड़ी पर फायरिंग, मैकेनिक को लगी गोली, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsFiring on the car of the President of Banaras Bar Association mechanic shot

बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की गाड़ी पर फायरिंग, मैकेनिक को लगी गोली

वाराणसी में बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की गाड़ी पर फायरिंग की गई है। हालांकि उस वक्त गाड़ी में अध्यक्ष नहीं थे। उनकी गाड़ी को मैकेनिक बनाने के लिए ले जा रहा था। मैकेनिक को ही गोली लगी है। कार सवार मनबढ़ युवकों की वारदात को अंजाम दिया है।

Yogesh Yadav शिवपुर, संवादWed, 14 May 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की गाड़ी पर फायरिंग, मैकेनिक को लगी गोली

वाराणसी में शिवपुर थाना क्षेत्र के शुद्धिपुर में बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी की कार पर मनबढ़ युवकों ने फायरिंग की है। घटना के समय सतीश कुमार तिवारी वाहन में नहीं थे। एक मैकेनिक उनका वाहन ले जा रहा था। गोली शिवपुर निवासी मैकेनिक सोनू सोनकर के हाथ में लगी है। उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वह खतरे से बाहर है। शिवपुर पुलिस युवकों और उनकी कार की पहचान करने में जुटी है। युवकों की कार पर भारत सरकार लिखा था।

मंगलवार को गांधी चबूतरा बसही निवासी बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी की कार रिपेयरिंग के लिए सोनू मैकेनिक के पास आई थी। रिपेयरिंग के बाद सोनू सोनकर, अशोक सोनकर, गणेश धक्का देकर स्टार्ट कर जैसे ही शुद्धिपुर पेट्रोल पंप के सामने से यू टर्न लेकर चंद्रिका नगर कॉलोनी के सामने से गिलट बाजार की तरफ बढ़े। बाबतपुर की ओर से आ रही एक सफेद रंग की कार बाएं तरफ आकर रुकी।

ये भी पढ़ें:3 माह पहले मुलाकात, दोस्ती, प्यार और अब शादी, शिव मंदिर में दो युवतियों का विवाह

उस पर सवार दो लोगों ने गाड़ी ठीक से नहीं चलाने आता है, इतना कहते हुए गाली गलौज करने लगे। दोनों तरफ से बहस होने के दौरान कार सवार युवक ने गोली चला दी। गोली सोनू मैकेनिक के बाए कंधे पर जा लगी। गोली की आवाज सुनकर कार में बैठे तीनों लोग निकलकर एक गली में भाग निकले। मौके से बदमाश भी गिलट बाजार की तरफ भाग निकले। घायल मैकेनिक सोनू अशोक सोनकर, गणेश ने घायल अवस्था में सिंह मेडिकल ले गए। डॉक्टरों ने बीएचयू के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

वाराणसी की कानून व्यवस्था पर सवाल

जिस तरह से यह घटना हुई है वाराणसी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है। कार से बदमाश इस तरह असलहे लेकर सड़कों पर टहल रहे हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सभी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में भी हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार सवारों को पकड़ने का दावा कर रही है।