Repair of CT Scan Machine at Babu Ishwar Sharan Hospital After Two and a Half Years ढाई साल बाद सीटी स्कैन की मरम्मत करने पहुंचा इंजीनियर, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsRepair of CT Scan Machine at Babu Ishwar Sharan Hospital After Two and a Half Years

ढाई साल बाद सीटी स्कैन की मरम्मत करने पहुंचा इंजीनियर

Gonda News - - मशीन आपूर्तिकर्ता जापान कंपनी सीमेंस ने भेजा है इंजीनियर - मशीन का

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 14 May 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
ढाई साल बाद सीटी स्कैन की मरम्मत करने पहुंचा इंजीनियर

गोण्डा, संवाददाता। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में ढाई साल बाद सीटी स्कैन की मरम्मत के लिए इंजीनियर पहुंचा है। यह इंजीनियर आपूर्तिकर्ता फर्म सीमेंस की ओर से भेजा गया है। इंजीनियर ने आकर मशीन का जायजा लिया और मरम्मत में लगने वाले सामानों की लिस्ट तैयार की। अस्पताल के जिम्मेदारों ने बताया कि मशीन जल्दी ही ठीक हो जाएगी। अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन नौ मार्च 2023 से खराब पड़ी है। पहले मशीन का स्लिप रिंग सिस्टम खराब हुई थी लेकिन कई महीनें से मशीन बंद होने से ट्यूब भी खराब हो गई थी । बताया जाता है कि ट्यूब बदलवाने में लगभग 50 लाख रुपए का खर्च आने का आकलन किया जा रहा था ।

जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर शासन स्तर पर कई बार पत्राचार भी किया गया लेकिन मशीन ठीक नहीं हो सकी। तब से मरीज महंगे दामों पर बाहर से सीटी स्कैन कराने को मजबूर रहे। ढाई साल बाद अब फिर से मशीन ठीक कराने की कवायद शुरु हुई है। लभगग दो करोड़ रुपए कीमत की यह मशीन कोरोना काल में टाटा फाउंडेशन ने उपलब्ध कराई थी। इस मशीन की क्षमता 128 स्लाइस की बताई जा रही है जबकि पुरानी मशीन मात्र 32 स्लाइस क्षमता की ही थी। इस संबंध में सीएमएस डॉ. अनिल तिवारी ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन ठीक करने के लिए मंगलवार को इंजीनियर आया था। उसने मशीन का जायजा लिया है। जल्द ही मशीन ठीक हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।