gujarat crime nurse stabbed in rajkot due to resisting rape attempt गुजरात के राजकोट में रेप की कोशिश का विरोध करने पर नर्स को मारा चाकू, मौत, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़gujarat crime nurse stabbed in rajkot due to resisting rape attempt

गुजरात के राजकोट में रेप की कोशिश का विरोध करने पर नर्स को मारा चाकू, मौत

गुजरात के राजकोट शहर में एक वहशी ने रेप की कोशिश के दौरान एक नर्स की चाकू मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। कैसे हुई वारदात पढ़ें पूरी रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh भाषा, राजकोटWed, 14 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात के राजकोट में रेप की कोशिश का विरोध करने पर नर्स को मारा चाकू, मौत

गुजरात के राजकोट में दुष्कर्म की कोशिश का विरोध करने पर एक नर्स की चाकू मारकर हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरोपी शख्स ने दुष्कर्म की कोशिश का विरोध करने पर 53 साल की नर्स की उसकी घर में कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त बीजे चौधरी ने बताया कि घटना मंगलवार आधी रात राजकोट शहर के ऋषिकेश नगर इलाके की है। आरोपी की पहचान 34 साल के कांजी वनजा के तौर पर की गई है।

महिला एक सरकारी कैंसर उपचार केंद्र में नर्स का काम करती थी। कुछ महीने पहले ही उसका अहमदाबाद से तबादला हुआ था। वह किराए के मकान में अकेली रह रही थी। आरोपी मंगलवार रात करीब पौने एक बजे महिला के घर में घुस आया।

आरोपी ने महिला से रेप की कोशिश की। महिला ने चाकू से आरोपी का मुकाबला किया और उसके हाथ और पैर पर वार कर दिया। इसी बीच हाथपाई के दौरान आरोपी ने महिला से चाकू छीन लिया और कथित तौर पर महिला के सीने में घोंप दिया।

सहायक पुलिस आयुक्त बीजे चौधरी ने बताया कि आरोपी कांजी वनजा उसी मोहल्ले में रहता है। दोनों ने पहले कभी एक-दूसरे से बात नहीं की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पूछताछ के दौरान हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।