बिजली पोल से टकराया वाहन, थानाध्यक्ष समेत चार घायल
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में भवानीगंज थाने की गाड़ी रात गश्त के दौरान अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई। हादसे में थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। तीन को प्राथमिक उपचार के बाद भेजा गया, जबकि एक को...

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम। भवानीगंज थाने की गाड़ी बुधवार भोर में करीब तीन बजे रात्रि गस्त के दौरान अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई। इससे उसमें सवार थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी चोटहिल हो गए। तीन को प्राथमिक उपचार के बाद थाने भेज दिया गया, जबकि एक पुलिसकर्मी के सिर में चोट लगने की वजह से एहतियातन बस्ती रेफर कर दिया गया। भवानीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई रजवंत सिंह, कांस्टेबल राघवेन्द्र तिवारी व शुभम शर्मा रात्रि गस्त पर थे। भोर में करीब तीन बजे डुमरियागंज-चंद्रदीप घाट मार्ग पर बिथरिया चौराहे पर सड़क पर अचानक नीलगाय आ जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित बिजली पोल से टकरा गई।
इससे पोल का हिस्सा टूटकर गाड़ी पर गिर गया। गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी चोटहिल हो गए। गनीमत रहा कि गाड़ी का एयरबैग खुल गया। इससे सभी लोग सुरक्षित बच गए उन्हें हल्की फुल्की चोटें आईं। सूचना पर थाने के अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेंवा ले जाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। कांस्टेबल राघवेंद्र तिवारी के सिर में चोट आने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बस्ती रेफर कर दिया। सीओ डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पुलिसकर्मियों को चोंटे आई थी। एक पुलिसकर्मी को बस्ती रेफर कर दिया गया है, जिसका इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।