हठीले शाह की दरगाह पर नहीं लगेगा मेला
Gonda News - वजीरगंज के हठीले शाह की दरगाह पर हर साल लगने वाला मेला इस साल नहीं होगा। प्रशासन ने आयोजन के लिए अनुमति नहीं दी। मेले में आसपास के जिलों के लोग शामिल होते थे। आयोजकों ने जिलाधिकारी और स्थानीय थाने पर...

वजीरगंज। अयोध्या-गोंडा मार्ग पर बलेश्वरगंज कस्बे के पास रौजा स्थित हठीले शाह की दरगाह पर लगने वाला मेला इस साल नहीं होगा। ये मेला हर साल बहराइच के गाजी दरगाह शरीफ के साथ होता रहा है। ज्येष्ठ माह के पहले रविवार से होने वाले मेले में आसपास के जिलों के लोग यहां आते थे। इस बार मेला आयोजन के लिए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। हठीले शाह दरगाह के गद्दीनशीं रिजवान व हनीफ मुन्ना, कय्यूम, गुड्डू व शरीफ ने बताया कि मेला आयोजन की अनुमति के लिए जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व स्थानीय थाने पर आवेदन किया गया किंतु अनुमति नहीं मिली। अब लाउडस्पीकर पर मेला न होने की सूचना प्रसारित की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि प्रशासन द्वारा रौजा मेला आयोजन की अनुमति न देने के कारण किसी भी प्रकार का मेला आयोजित नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।