Tragic Discovery 16-Year-Old Shiva s Body Found in River Near Kaudi Tons Bridge टोंस नदी में उतराया मिला युवक का शव, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTragic Discovery 16-Year-Old Shiva s Body Found in River Near Kaudi Tons Bridge

टोंस नदी में उतराया मिला युवक का शव

Gangapar News - पुलिस चौकी नारीबारी बाजार निवासी नारेंद्र केसरवानी का 16 वर्षीय बेटा शिवा का शव कौदी टोंस नदी पुल के पास मिला। शिवा मंगलवार को जिम के लिए घर से निकला था और जब वह वापस नहीं आया, तो परिजन उसकी तलाश में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 14 May 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
टोंस नदी में उतराया मिला युवक का शव

नारीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस चौकी नारीबारी बाजार निवासी नारेंद्र केसरवानी उर्फ पप्पू का 16 वर्षीया इकलौता बेटा शिवा की थाना खीरी स्थित कौदी टोंस नदी पुल के पास नदी में तैरता शव मिला। जानकारी पर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों का कहना है कि रोज की तरह शिवा मंगलवार को सुबह जिम करने के लिए घर से निकला, जब दोपहर तक घर नहीं आया तो पिता मोबाइल लगाना शुरू किया लेकिन फोन नहीं लगना आशंका होने लगी। आसपास खोज किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। बुधवार को सुबह जानकारी मिली की कौंदी पार पुल के पास नदी में एक शव दिख रहा है।

पिता सहित आसपास के लोग पहुंचकर देखा तो होश उड़ गए। शव शिवा का ही था। जेब में मोबाइल भी मिला। जानकारी होने पर थाना खीरी और नारीबारी पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल थाना खीरी सीमा में होने के चलते खीरी पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।