हत्यारे की अविलंब गिरफ्तार की मांग
सरैया के सुपना निवासी रामनाथ सहनी की तुर्की में पिटाई से मौत हो गई। बहुजन समाज पार्टी ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है। बसपा के जिला प्रभारी विजय कुमार सिंह ने रामनाथ के परिवार को सांत्वना दी और...

सरैया। थाना क्षेत्र के सुपना निवासी रामनाथ सहनी की तुर्की में पिटाई से मौत मामले में बहुजन समाज पार्टी ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है। बसपा के जिला प्रभारी विजय कुमार सिंह रामनाथ के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि रामनाथ सहनी तुर्की थाना क्षेत्र के बरकुरवा निवासी मुन्ना कुमार और उनके पिता राज कुमार के यहां कबाड़ बेचता था। बकाया पैसा मांगने के लिए एक मई को गया तो उसकी पिटाई के बाद अधमरा समझकर फेंक दिया गया था। बसपा नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन होगा।
इस मौके पर बसपा नेता बालक नाथ सहनी, मंजय कुमार, विनोद महतो, रमेश कुमार राम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।