दुकान का किराया मांगने पर पीट-पीटकर हत्या
रून्नीसैदपुर के रुन्नी गांव में बुधवार को दुकान का किराया मांगने पर एक युवक की गंभीर रूप से पिटाई कर दी गई। घायल युवक, दहाउर पासवान, को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। किराया मांगने पर विवाद...

रून्नीसैदपुर, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र की रून्नीसैदपुर मध्य पंचायत के रुन्नी गांव में बुधवार को दुकान का किराया मांगने के विवाद में जमकर मारपीट हुई। इसमें किराया मांगने गए युवक की पीट-पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसे मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच ले जाने के दौरान मौत हो गयी। मृतक की पहचान रुन्नी निवासी दहाउर पासवान के रूप में की गई है। परिजन ने बताया कि दहाउर अपने गांव के ही चन्द्रिका पासवान के पुत्र रामबाबू पासवान को एक दुकान किराया पर दी थी। जिसका किराया बकाया हो गया। बार-बार मांगने पर वह आनाकानी कर रहा था। बुधवार को भी वह किराया मांगने गया।
इस दौरान दुकानदार से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर किराया देने से इंकार करते हुए जमकर मारपीट कर दी। जबतक लोग जुटते तबतक उसको गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में रुन्नीसैदपुर पीएचसी में लाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। उसे मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान ही रास्ते में मौत हो गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।