‘भुगतान के लिए पंचायत सचिव मांग रहे हैं रिश्वत
नरकटियागंज के स्वच्छता कर्मियों ने पंचायत सचिव शंकर प्रसाद पर मानदेय भुगतान के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। पिछले पांच महीनों से मानदेय नहीं मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।...

नरकटियागंज। स्वच्छता कर्मियों ने पंचायत सचिव के विरुद्ध मानदेय भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बीते पांच महीने से मानदेय नहीं मिल रहा है। पंचायत सचिव शंकर प्रसाद के पास गुहार लगाने पहुंचे तो उन्होंने रिश्वत की मांग की । स्वच्छता कर्मी राजकुमार राम, परमा यादव, भगन राम, अवधेश राम, मुन्ना राम, कृष्णावती देवी, शांति देवी, अमर राम, मुनिरका राम, रुदल प्रसाद, जितेंद्र दास एवं संतोष प्रसाद ने कहा कि मानदेय नहीं मिलने से माली स्थिति खराब हो गई है। बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने प्रखंड स्वच्छता समन्वयक रामविनय प्रसाद को बुलाकर स्वच्छताकर्मियों की लिखित शिकयत दर्ज करने का निर्देश दिया।
मामले में बीडीओ श्री सिंह ने पंचायत सचिव को प्रखंड कार्यालय बुलाया और जमकर फटकार लगाई। बीडीओ ने बताया कि पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। उसके बाद कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।