बढ़े सड़क हादसे, 46 ब्लैक स्पॉट चिह्नित
Prayagraj News - जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क हादसों में 50 प्रतिशत की कमी लाने के लिए एक सप्ताह का जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। 2024 में 115 की तुलना में 2025 में 117 हादसे हुए हैं। 46 ब्लैक...

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बुधवार को हुई बैठक में आगामी माह में सड़क हादसों में 50 प्रतिशत की कमी लाने के लिए एक सप्ताह सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जनपद में अप्रैल 2024 में 115 दुर्घटनाओं की तुलना में अप्रैल 2025 में 117 हादसे हुए हैं। सड़क हादसे कम करने के लिए जिले में 46 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। ब्लैक स्पॉट के पुनः परीक्षण के लिए लोक निर्माण विभाग, पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है। यह टीम 25 मई तक रिपोर्ट देगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी सत्य मिश्र, अपर पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह, एआरटीओ अल्का शुक्ला, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता रवींद्र पाल सिंह, टैम्पो टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।