पत्नी का सिर काटकर नदी में फेंका, शव को घर में दफनाया, मुरादाबाद में पति ने की खौफनाक वारदात
यूपी के मुरादाबाद में पति ने अपनी पत्नी का सिर काटकर नदी में फेंक दिया और शव को घर में दफना दिया है। पुलिस ने पति शाने आलम को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

यूपी के मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र के जन्नतबाग निवासी 35 वर्षीय तबस्सुम की उसके पति ने हत्या कर दी। पति शाने आलम उर्फ रिहान ने मकान नाम कराने के विवाद में 12 अप्रैल को अपनी पत्नी को ईंट से सिर पर हमला करके मार डाला। इसके बाद उसने खुर्पी से सिर काटकर अलग किया और शरीर को घर के अंदर गड्ढा खोद कर दफना दिया। सिर को गागन नदी के किनारे फेंक दिया। हत्याकांड के बाद आरोपी पति शाने आलम ट्रक चलाने के बहाने घर से फरार हो गया। 18 अप्रैल को तबस्सुम की मां ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को शक होने पर शाने आलम को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ के बाद उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
मंगलवार को एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने मझोला थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का खुलासा किया। 18 अप्रैल को भगतपुर के चूहा नगला निवासी पूनम ने अपनी बेटी तबस्सुम की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पूनम ने बताया कि तबस्सुम ने एक साल पहले शाने आलम उर्फ रिहान से दूसरी शादी की थी और वह मझोला के जन्नतबाग स्थित अपने मकान में पति के साथ रह रही थी। 12 अप्रैल से तबस्सुम का कुछ पता नहीं चला था।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जांच शुरू की और शक के आधार पर शाने आलम को हिरासत में लिया। शुरुआत में आरोपी ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि 12 अप्रैल को उसकी पत्नी से विवाद हुआ, जिसके बाद उसने ईंट से सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। फिर खुर्पी से सिर काटकर अलग किया और शव को घर में गड्ढा खोदकर दबा दिया। रात को सिर को गागन नदी किनारे फेंक दिया और बाद में फरार हो गया। आरोपी ने दोनों मोबाइल फोन साथ ले गए थे ताकि कोई शक न कर सके।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सोमवार रात आरोपी की निशानदेही पर महिला का धड़ और सिर बरामद कर पोस्टमार्टम कराया गया। आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।