Prayagraj Teacher Union Demands Cancellation of Promotions for Assistant Teachers and Lecturers कार्यभार ग्रहण न करने वाले शिक्षकों की पदोन्नति निरस्त करने की मांग, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Teacher Union Demands Cancellation of Promotions for Assistant Teachers and Lecturers

कार्यभार ग्रहण न करने वाले शिक्षकों की पदोन्नति निरस्त करने की मांग

Prayagraj News - प्रयागराज में राजकीय शिक्षक संघ ने 28 मार्च को पदोन्नति के बाद सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं की पदोन्नति निरस्त करने की मांग की है। संघ ने कहा कि जिन शिक्षकों ने एक महीने के अंदर कार्यभार ग्रहण नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 14 May 2025 11:35 AM
share Share
Follow Us on
कार्यभार ग्रहण न करने वाले शिक्षकों की पदोन्नति निरस्त करने की मांग

प्रयागराज। राजकीय शिक्षक संघ ने पदोन्नति के बाद 28 मार्च को पदस्थापित राजकीय विद्यालयों के सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं की पदोन्नति निरस्त करने की मांग की है। शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अजय कुार द्विवेदी को भेजे पत्र में लिखा है कि पुरुषा शाखा से 91 और महिला शाखा से 283 शिक्षकों को 28 मार्च को पदस्थापित किया था। नियमत: इन शिक्षकों को एक महीने के अंदर पदस्थापित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना था। संयुक्त शिक्षा निदेशक (मंडलीय) को स्पष्ट निर्देश है कि 30 दिन के अंदर पदोन्नति प्राप्त शिक्षक/ प्रवक्ताओं (पुरूष/महिला) से असहमति का शपथपत्र प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को पदस्थापन आदेश की तिथि से 30 दिन के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद पांडेय और महामंत्री अरुण कुमार यादव ने अनुरोध किया है कि 28 अप्रैल तक कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों की पदोन्नति तुरन्त निरस्त करते हुए दूसरे शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ प्रदान करने की कृपा करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।