himachal Pradesh Shimla heroine was sold inside ambulance police arrested two accused शिमला:एंबुलेंस में चल रहा था नशे का कारोबार, इस ड्रग्स के साथ पकड़े गए दो युवक, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal Pradesh Shimla heroine was sold inside ambulance police arrested two accused

शिमला:एंबुलेंस में चल रहा था नशे का कारोबार, इस ड्रग्स के साथ पकड़े गए दो युवक

पूछताछ के दौरान एम्बुलेंस में मौजूद युवक जितेश चौहान ने डैशबोर्ड में छिपा चिट्टा दिखाया जिससे स्थानीय लोग हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस थाना सुन्नी को सूचित किया।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाWed, 14 May 2025 12:10 PM
share Share
Follow Us on
शिमला:एंबुलेंस में चल रहा था नशे का कारोबार, इस ड्रग्स के साथ पकड़े गए दो युवक

नशे के सौदागर अब समाज में भरोसेमंद सेवाओं जैसे एम्बुलेंस का भी दुरुपयोग करने लगे हैं। जिला शिमला के सुन्नी थाना क्षेत्र में ऐसा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक एम्बुलेंस का इस्तेमाल नशे की तस्करी के लिए किया जा रहा था। स्थानीय लोगों की सतर्कता और तत्परता से दो युवकों को एम्बुलेंस में हेरोइन बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर निवासी राजेश को एक संदिग्ध एम्बुलेंस में नशे की बिक्री की सूचना मिली थी। मंगलवार की शाम उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बसंतपुर क्षेत्र में उक्त एम्बुलेंस (HP07F-1670) को रोका और पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान एम्बुलेंस में मौजूद युवक जितेश चौहान ने डैशबोर्ड में छिपा चिट्टा दिखाया जिससे स्थानीय लोग हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस थाना सुन्नी को सूचित किया।

सूचना मिलते ही सुन्नी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए एम्बुलेंस में सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से दो ग्राम चिट्टा(हेरोइन) बरामद किया। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान 26 वर्षीय जितेश चौहान निवासी गुमा,तहसील शिमला और 29 वर्षीय दीपांशु चौहान निवासी लोअर फागली,शिमला के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि यह एम्बुलेंस एक निजी संस्था द्वारा चलाई जा रही थी। वहीं आरोपी दोनों युवक एम्बुलेंस में कार्यरत थे।

पुलिस ने नियमानुसार एम्बुलेंस को जब्त कर लिया है और चिट्टे को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला नशे के नेटवर्क का एक हिस्सा हो सकता है और इसकी गहनता से जांच की जा रही है। थाना प्रभारी सुन्नी ने बुधवार को बताया कि मामले की छानबीन जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी यह चिट्टा कहां से लाते थे और किन-किन लोगों को सप्लाई करते थे।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।