भोजपुर से निवाड़ी तक सड़क चार लेन करने की मांग
मोदीनगर के सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की और भोजपुर से निवाड़ी तक सड़क को चार लेन करने की मांग की। उन्होंने बताया कि यह मार्ग एक्सप्रेसवे और गंगनहर को...

मोदीनगर। सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने लखनऊ में मंगलवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान गांव भोजपुर से निवाड़ी तक सड़क को चार लेन करने की मांग की है। मोदीनगर/बागपत से सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से उन्होंने भोजपुर कट से निवाड़ी गंगनहर पुल तक सड़क को चौड़ा करने की मांग की। इस दौरान मुख्यमंत्री को बताया कि यह मार्ग एक्सप्रेसवे और गंगनहर पटरी को जोड़ता है। इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन होता है। सड़क चौड़ी होने से क्षेत्र का विकास होगा। सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मामले के संबंध में सकारात्मक आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।