UP Prayagraj Old senior Citizen to get Golf Cart Services Soon From Sangam to temples संगम से मंदिरों तक जाने के लिए नहीं होंगे परेशान, बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए गोल्फ कार्ट सेवा जल्द, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Prayagraj Old senior Citizen to get Golf Cart Services Soon From Sangam to temples

संगम से मंदिरों तक जाने के लिए नहीं होंगे परेशान, बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए गोल्फ कार्ट सेवा जल्द

देश के कोने-कोने से प्रयागराज, संगम आने वाले बुजुर्ग श्रद्धालुओं को अब संगम स्नान के बाद आसपास के मंदिरों में जाने के लिए पैदल नहीं चलना होगा। जल्द ही यहां पर गोल्फ कार्ट सेवा शुरू की जाएगी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण जल्द ही इस सेवा को शुरू करेगा।

Srishti Kunj अभिषेक मिश्र, प्रयागराजWed, 14 May 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
संगम से मंदिरों तक जाने के लिए नहीं होंगे परेशान, बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए गोल्फ कार्ट सेवा जल्द

देश के कोने-कोने से प्रयागराज, संगम आने वाले बुजुर्ग श्रद्धालुओं को अब संगम स्नान के बाद आसपास के मंदिरों में जाने के लिए पैदल नहीं चलना होगा। जल्द ही यहां पर गोल्फ कार्ट सेवा शुरू की जाएगी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण जल्द ही इस सेवा को शुरू करेगा। मेला क्षेत्र पार्किंग से श्रद्धालुओं को इस सेवा से सेवा से अक्षयवट, बड़े हनुमान मंदिर, शंकर विमान मंडपम, अलोप शंकरी मंदिर और मनकामेश्वर मंदिर जैसी जगह ले जाया जाएगा। दरअसल महाकुम्भ के बाद प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 से 15 फीसदी तक बढ़ गई है। इसमें अधिकांश श्रद्धालु बुजुर्ग हैं और कुछेक दिव्यांग होते हैं।

संगम तक किसी प्रकार आने के बाद मंदिरों तक जाने में इन लोगों को काफी परेशानी होती है। कई बार साधन पकड़ने पर वो महंगे होते हैं और कई किलोमीटर तक पैदल भी चलना पड़ता है। इसके लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने गोल्फ कार्ट सेवा के लिए टेंडर आमंत्रित किया है। 15 मई तक आवेदन की आखिरी तारीख रखी गई है। जिसके बाद टेंडर खुलेगा। इस गोल्फ कार्ट में ड्राइवर सहित आठ श्रद्धालु बैठ सकेंगे। करार एक साल के लिए होगा।

ये भी पढ़ें:UP में चौराहों पर लगाई जाएंगी मिलावटखोरों की तस्वीरें, योगी के सख्त निर्देश

20 गोल्फ कार्ट लगाए जाएंगे

इस सेवा के तहत 20 गोल्फ कार्ट लगाए जाएंगे। जारी किए गए टेंडर में स्पष्ट किया गया है कि ई रिक्शा और श्रीव्हीलर टेंपो को गोल्फ कार्ट के तहत नहीं माना जाएगा। 25 मई तक इसके लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए जगह देगा। मेलाधिकारी, विजय किरन आनंद ने कहा कि गोल्फ कार्ट और हॉपऑन सेवा के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया है। प्रयागराज में पर्यटन को बढ़ाने के लिए दोनों ही सेवाएं अब आवश्यक हैं। हमारा प्रयास है कि यहां आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को सुविधाजनक तरीके से दर्शन कराया जा सके।

स्टेशन से शुरू होगी हॉप ऑन सर्विस

इसके साथ ही प्रयागराज जंक्शन और बस अड्डे से एसी बस की हॉपऑन सर्विस भी शुरू की जाएगी। प्रयागराज में धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए इसके लिए भी टेंडर आमंत्रित किया गया है। 15 मई को इसकी तकनीकी बिड खुलेगी। इस सेवा के तहत प्रयागराज जंक्शन और बस अड्डों से संगम, द्वादश माघव मंदिर, शिव-शक्ति पीठ का दर्शन कराया जाएगा। अफसरों का कहना है कि योजना की सफलता के बाद करीब के जिलों के लिए धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए भी इस सेवा का विस्तार किया जाएगा। जिसमें काशी विश्वनाथ मंदिर, विध्यवासिनी धाम विंध्याचल, कामतगिरि चित्रकूट, बेल्हा देवी मंदिर प्रतापगढ़ और कड़े धाम कौशाम्बी को इसमें शामिल किया जाएगा।