Forest Fire in Lohba Range Destroys Valuable Timber मेहलचौंरी का जंगलों में लगी आग बुझाई , Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsForest Fire in Lohba Range Destroys Valuable Timber

मेहलचौंरी का जंगलों में लगी आग बुझाई

गैरसैंण के लोहबा रेंज के मेहलचौंरी बीट में मंगलवार देर शाम आग लग गई। लाखों की वन संपदा जल गई। आग ने तेजी से कई हेक्टेयर वन को अपनी चपेट में ले लिया। रेंजर प्रदीप गौड़ ने बताया कि आग बुझाने की टीम भेजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीWed, 14 May 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
मेहलचौंरी का जंगलों में लगी आग बुझाई

गैरसैंण। लोहबा रेंज के तहत मेहलचौंरी बीट के फरसों एवं बिसराखेत का जंगल गत मंगलवार देर शाम से आग से धधक रहा है। आग से लाखों की वन संपदा जल कर खाक हो गयी है। देर शाम आग लगने एवं खड़ी चट्टानें होने के कारण आग ने तेजी से कई हेक्टेयर वन को अपनी चपेट में ले लिया। रेंजर लोहबा रेंज प्रदीप गौड़ ने बताया कि आग लगने की सूचना पर उप वन क्षेत्राधिकारी अवतार रावत, वन दरोगा सरिता नेगी, वन दरोगा जंगवीर बिष्ट, वन बीट अधिकारी अर्जुन राणा, फॉरेस्ट गार्ड गौरव पंवार और फायर वॉचर को आग बुझाने भेजा गया।

बताया कि बुधवार को आग पर काबू कर दिया गया है, लेकिन खड़ी चट्टानों पर ठूंठों पर अब भी धुंआ निकल रहा है। कहा कि आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।