पति नहीं, प्रेमी ने दूसरे युवक से चैटिंग करने पर की हत्या, कानपुर महिला मर्डर में चौंकाने वाला खुलासा
यूपी के कानपुर में महिला मर्डर में सारा सच सामने आ गया है। मर्डर में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पकड़ा गया पति नहीं महिला का प्रेमी कातिल निकला। प्रेमी ने बताया कि महिला दूसरे युवक से चैटिंग करती थी इसलिए हत्या कर दी।

यूपी के कानपुर जिले के चौबेपुर में महिला की हत्या के दूसरे दिन चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जिस पति को वारदात के आरोप में पकड़ा गया था वह नहीं, बल्कि महिला का प्रेमी ही कातिल निकला। उसे गिरफ्तार किए जाने के बाद सारा सच सामने आ गया। हत्यारोपी ने वारदात कबूली है। उसने कहा कि वह दूसरे युवक से इंस्टाग्राम पर चैटिंग करती थी, तभी मार डाला।
कस्बे के एक गांव में रहने वाले संजय शर्मा का विवाह पांच साल पहले बीनू से हुआ था। इस बीच बीनू के रौतापुर गांव निवासी अनुज दुबे से संबंध हो गए। बताया जा रहा है कि संजय की गैरमौजूदगी में अनुज यहां आता था। इधर, कुछ दिनों से बीनू की किसी और युवक से इंस्टाग्राम पर चैटिंग शुरू हो गई थी। जिसकी जानकारी अनुज को हो गई थी। इसे लेकर अनुज ने रविवार रात आठ बजे गांव के अमित के फोन से बीनू को फोन मिलाया। बीनू ने रात में अनुज को बुलाया। अनुज रात नौ बजे बीनू से मिलने पहुंचा तो बच्चे सो रहे थे। अनुज ने बीनू को जगाया और मकान की दूसरी मंजिल पर ले गया। दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर दूसरे लड़के से हो रही चैटिंग को लेकर कहासुनी होने लगी। अनुज ने देखते ही देखते चाकू निकाली और बीनू का गला रेत दिया। छत पर रखी ईंट से उसके चेहरे व सिर पर कई वार किए। कत्ल के बाद शव को छत से पीछे खंडहर में फेंक दिया और आराम से उतरकर चला गया।
पुलिस ने शक के आधार पर बीनू के पति संजय को हिरासत में ले लिया था। सर्विलांस टीम भी सक्रिय हुई। पुलिस मोबाइल की लोकेशन खंगाल कर अनुज तक पहुंच गई। मंगलवार सुबह घर से भागे अनुज को पुलिस ने धर-दबोचा। उसने घटना कबूल करते हुए खून से सने कपड़े और मोबाइल बरामद करवा दिया।