सस्ते हो गए OnePlus स्मार्टफोन, इन तीन 5G मॉडल्स पर मिल रही सबसे बड़ी छूट
वनप्लस के पावरफुल परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन ग्राहकों को सस्ते में खरीदने का बड़ा मौका मिल रहा है। हम Amazon पर मिल रही टॉप-3 वनप्लस स्मार्टफोन डील्स की जानकारी यहां लेकर आए हैं।
कम कीमत में पावरफुल स्पेसिफिकेशंस वाला वाला OnePlus स्मार्टफोन खरीदने का मौका ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। चुनिंदा डिवाइसेज को बैंक डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है। हम टॉप-3 वनप्लस स्मार्टफोन डील्स की जानकारी लेकर आए हैं। इस लिस्ट में OnePlus 13 से लेकर OnePlus Nord 4 सब शामिल हैं।

OnePlus 13
फ्लैगशिप फोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वर्जन Amazon पर 69,999 रुपये में लिस्टेड है। इस पर 5,000 रुपये तक की छूट का फायदा भी लिया जा सकता है। अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें हाई-रेजोल्यूशन 2K डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मौजूद है। साथ ही, यह स्मार्टफोन 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है।
OnePlus Nord 4 5G
वनप्लस फोन का बेस वेरियंट Amazon पर 29,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इस डिवाइस पर 3,500 रुपये तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है। अगर इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए यह स्मार्टफोन Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। वहीं, इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।
OnePlus Nord CE4 Lite 5G
डिवाइस का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल Amazon पर सिर्फ 17,998 रुपये में उपलब्ध है। अगर आप चुनिंदा बैंक कार्ड्स से पेमेंट करते हैं, तो आपको 2,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में शानदार AMOLED स्क्रीन दी गई है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 695 5G चिपसेट मौजूद है। फोटोग्राफी लवर्स के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5500mAh की है और यह 80W की फास्ट चार्जिंग ऑफर करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।