नया फोन खरीदने की टेंशन खत्म, पुराने में ही मिलेगा नए जैसा मजा, यूजर्स की हुई मौज
समय के साथ कैशे डेटा फोन में भरता जाता है और आपके फोन की स्पीड स्लो होती चली जाती है। कैशे के कारण यूजर्स को ऐप के क्रैश होने की भी समस्या आती है। पुराने फोन की स्पीड को नए जैसा बनाने के लिए जरूरी है कि कैशे को क्लियर रखा जाए।

ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन टाइम के साथ थोड़े स्लो हो जाते हैं। अगर आपका ऐंड्रॉयड फोन पुराना और स्लो हो गया है, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं। यहां हम स्मार्टफोन की एक धांसू ट्रिक के बारे में बता रहे हैं। इस ट्रिक की मदद से आप अपने फोन की स्पीड को काफी हद तक नए जैसा कर सकते हैं। यह ट्रिक फोन के cached data से जुड़ी है। समय के साथ कैशे डेटा फोन में भरता जाता है और आपके फोन की स्पीड स्लो होती चली जाती है। कैशे के कारण यूजर्स को ऐप के क्रैश होने की भी समस्या आती है। पुराने फोन की स्पीड को नए जैसा बनाने के लिए जरूरी है कि कैशे को क्लियर रखा जाए। तो आइए जानते हैं, पुराने कैशे डेटा को ऐंड्रॉयड फोन से डिलीट करने के आसान स्टेप्स के बारे में।
स्टोरेज सेटिंग्स
- कैशे क्लियर करने के लिए ऐंड्रॉयड डिवाइस की स्टोरेज सेटिंग्स में जाएं।
- सेटिंग्स ऐप को ओपन करें और स्क्रॉल करके 'Storage' या 'Device Care' में जाएं।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
- यहां आपको दिख जाएगा कि ऐप, फोटो और कैशे डेटा ने कितना स्टोरेज ले रखा है। मतलब यहां आप यह जान पाएंगे कि आपके फोन की स्टोरेज की सबसे ज्यादा खपत कहां हो रही है।
ऐप कैशे को अलग-अलग डिलीट करें
- स्टोरेज सेटिंग्स में गिए गए 'ऐप' या 'ऐप्लिकेशन' सेटिंग्स में जाएं।
- यहां आपको फोन में इंस्टॉल ऐप और ली जा रही स्टोरेज की जानकारी मिलेगी।
- उस ऐप पर टैप करें, जो बहुत ज्यादा स्पेस ले रहा है।
- ऐप के इन्फर्मेशन पेज पर आपको 'Clear Cache' का ऑप्शन दिखेगा। इस पर टैप करने से उस ऐप से जुड़ी टेंपररी फाइल्स फाइल्स बिना डेटा को नुकसान पहुंचाए डिलीट हो जाएंगी।
डिवाइस मेनटेनेंस टूल
बहुत से ऐंड्रॉयड डिवाइसेज में परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन के लिए बिल्ट-इन मेनटेनेंस टूल मिलता है। इन टूल्स में कई सारे ऐप्स के कैशे को एक बार में क्लियर करने का ऑप्शन होता है। यह फीचर यूजर्स का काफी टाइम बचाता है, लेकिन इसके जरूरी है कि यह आपके फोन में मौजूद हो। आप चाहें, तो गूगल प्ले स्टोर से कैशे क्लियर करने वाले किसी थर्ड-पार्टी ऐप की भी मदद ले सकते हैं। थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करते वक्त उसके रिव्यू को जरूर पढ़ लें।
(Photo: Freepik)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।