OnePlus के नए फोन में खास 'प्लस' बटन, एक क्लिक पर हों जाएंगे ढेर सारे काम
वनप्लस की ओर से भारतीय मार्केट में जल्द OnePlus 13s लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस में अलर्ट स्लाइडर की जगह एक डेडिकेटेड बटन दिया जा सकता है, जिसे प्लस बटन नाम दिया जाएगा।

चाइनीज टेक ब्रैंड वनप्लस की ओर से जल्द एक नया फोन OnePlus 13S लॉन्च किया जाएगा और इसका एक टीजर वीडियो कंपनी की ओर से शेयर किया गया है। इस वीडियो में फोन का एक खास फीचर सामने आया है और इसे 'Plus बटन' नाम दिया गया है। यह डिवाइस में मिलने वाला एक डेडिकेटेड बटन है और यह ऐक्शन बटन की तरह काम करेगा। दावा है कि यह पूरा यूजर एक्सपीरियंस बदल देगा।
क्या है OnePlus 13 का प्लस बटन?
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि OnePlus 13S में एक नया फिजिकल बटन ऐड किया गया है, जिसे 'Plus बटन' नाम दिया गया है। यह बटन फोन की साइड में दिया गया होगा, ठीक उसी तरह जैसे OnePlus के अलर्ट स्लाइडर होता है, लेकिन इसके काम करने का तरीका बिल्कुल अलग होगी।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
'Plus बटन' को शॉर्टकट की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। यूजर्स इसे कस्टमाइज कर पाएंगे- चाहे कैमरा खोलना हो, कोई ऐप लॉन्च करना हो या फिर कोई स्पेशल फीचर एक्टिवेट करना हो, ये बटन सब कुछ कर सकेगा। पहले अलर्ट स्लाइडर मिलता था, जिसे इस बटन से रिप्लेस किया जा रहा है।
OnePlus 13s के संभावित स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 13s में कुछ बेहद काम के और दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है, जो परफॉर्मेंस के मामले में एक नया बेंचमार्क सेट कर सकता है। फोन में 6.7 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले हो सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस देगी।
कैमरा सेटअप में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस भी हो सकते हैं। बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, यह फोन Android 15 आधारित OxygenOS पर काम कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।