Samsung लाया F-सीरीज का सबसे पतला फोन, Galaxy F56 में फ्लैगशिप ग्रेड कैमरा
टेक कंपनी सैमसंग ने मिडरेंज सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F56 5G लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है और इसमें फ्लैगशिप लेवल कैमरा मिलता है।

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से इसकी F-सीरीज का सबसे पतला फोन लॉन्च किया गया है। कंपनी Galaxy F56 5G को मिडरेंज सेगमेंट में लेकर आई है और इसकी मोटाई महज 7.2mm है। इस फोन में फ्लैगशिप ग्रेड कैमरा सिस्टम दिया गया है और इसे 6-जेनरेशन तक एंड्रॉयड अपग्रेड्स मिलते रहेंगे। साथ ही इसके फ्रंट और बैक दोनों पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सुरक्षा दी गई है। आइए आपको इस डिवाइस के बारे में विस्तार से बताते हैं।
ऐसे हैं Galaxy F56 5G के स्पेसिफिकेशंस
नए स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल HD+ Super AMOLED+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो इसे स्क्रैच और डैमेज से बचाता है। फोन का डिजाइन स्लिम और प्रीमियम है, जो इसे हाथ में पकड़ने में आरामदायक बनाता है। डिवाइस में Exynos 1480 चिपसेट है, जो 8GB LPDDR5X रैम के साथ आता है। यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए परफेक्ट है। फोन Android 15 पर आधारित One UI इंटरफेस पर काम करता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Galaxy F56 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिससे अच्छी क्वॉलिटी की फोटोज और वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इतनी है Galaxy F56 5G की कीमत
Galaxy F56 5G दो स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध है। पहले 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा दूसरे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 30,999 रुपये कीमत पर पेश किया गया है। इन दोनों ही वेरियंट्स पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इनका इफेक्टिव प्राइस 25,999 रुपये और 28,999 रुपये रह जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।