₹25 हजार से कम में 43 इंच वाला Samsung TV, अमेजन सेल की बेस्ट Smart TV डील buy 43 inch samsung smart TV under 25000 rupees during Amazon Sale, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy 43 inch samsung smart TV under 25000 rupees during Amazon Sale

₹25 हजार से कम में 43 इंच वाला Samsung TV, अमेजन सेल की बेस्ट Smart TV डील

सैमसंग का 43 इंच स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी Amazon पर सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस टीवी को बैंक ऑफर के साथ 22 हजार रुपये तक कीमत में खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on

साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग के पास होम अप्लायंसेज का बड़ा पोर्टफोलियो है और कंपनी के स्मार्ट टीवी भी प्रीमियम एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Great Summer Sale चल रही है, जिसमें 43 इंच स्क्रीन साइज वाला Samsung Smart TV बेहद सस्ते में ऑर्डर किया जा सकता है।

₹25 हजार से कम में 43 इंच वाला Samsung TV, अमेजन सेल की बेस्ट Smart TV डील

Samsung Smart TV में PurColor टेक का सपोर्ट दिया गया है और पावरफुल स्पीकर्स के साथ इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस भी मिलता है। इसमें WiFi और Bluetooth कनेक्टिविटी का ऑप्शन दिया गया है। सैमसंग स्मार्ट टीवी में गेमिंग मोड के अलावा बिल्ट-इन वेब ब्राउजर भी मिल रहा है। इस टीवी को Dolby Digital Plus सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें:4K स्मार्ट टीवी अब 25 हजार रुपये से कम में, इन 43 इंच स्क्रीन वाले मॉडल्स पर छूट

खास ऑफर्स पर Samsung Smart TV

सैमसंग स्मार्ट टीवी को बंपर डिस्काउंट के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर 23,490 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर के चलते इसपर 1,750 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है और इसकी कीमत 22 हजार रुपये के करीब रह जाएगी। साथ ही टीवी इंस्टॉलेशन एकदम फ्री में ऑफर किया जा रहा है।

Loading Suggestions...

ऐसे ह Samsung Smart TV के फीचर्स

स्मार्ट टीवी में 43 इंच का बड़ा डिस्प्ले फुल HD रेजॉल्यूशन के साथ मिलता है और इसमें 50Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। इसमें पावरफुल ऑडियो आउटपुट के लिए 20W क्षमता वाले स्पीकर Dolby Digital Plus के साथ मिलता है। इसमें ढेरों स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं और Hyper Real Picture Engine के अलावा कई मोड्स मिलते हैं। कंपनी टीवी पर 2 साल की वारंटी दे रही है।

ये भी पढ़ें:नए फोन के लिए 25 हजार रुपये है बजट? उससे कम में आ जाएंगे ये टॉप स्मार्टफोन्स

साउथ कोरियन ब्रैंड का Tizen OS इसमें स्मूथ यूजर इंटरफेस और ऐप्स का आसान एक्सेस देता है, जैसे Netflix, YouTube, Prime Video वगैरह का सपोर्ट दिया गया है। इसमें वॉइस असिस्टेंट्स जैसे Bixby, Google Assistant और Alexa यूज किए जा सकते हैं। साथ ही, स्मार्टफोन मिररिंग, मल्टी व्यू फीचर और Samsung SmartThings के जरिए IoT डिवाइसेज को कंट्रोल करने की सुविधा भी मिल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।