एक रीचार्ज में 12 OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन फ्री, कीमत केवल 175 रुपये से शुरू Free 12 OTT subscription plans with these jio plans starting from just 175 rupees, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free 12 OTT subscription plans with these jio plans starting from just 175 rupees

एक रीचार्ज में 12 OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन फ्री, कीमत केवल 175 रुपये से शुरू

जियो की ओर से दो ऐसे प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनसे रीचार्ज करने वालों को करीब एक दर्जन तक OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प मिल रहा है। हम इनकी जानकारी यहां एकसाथ दे रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
एक रीचार्ज में 12 OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन फ्री, कीमत केवल 175 रुपये से शुरू

रिलायंस जियो की ओर से ढेरों प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प इसके यूजर्स को दिया जा रहा है और चुनिंदा प्लान्स का चुनाव करने पर OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। हम उन प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं, जो एक या दो नहीं बल्कि पूरे एक दर्जन तक OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देखने का विकल्प देते हैं। ये प्लान्स JioTV Premium के साथ ढेर सारा OTT कंटेंट ऑफर करते हैं। इन दोनों ही प्लान्स की कीमत 500 रुपये से कम है।

Jio का 175 रुपये कीमत वाला प्लान

रिलायंस जियो का यह प्लान एक डाटा-ओनली पैक है और इससे रीचार्ज करने की स्थिति में पूरे 10 OTT प्लेटफॉर्म्स का ऐक्सेस दिया गया है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 10GB एक्सट्रा डाटा दिया जा रहा है। यूजर्स को जिन सेवाओं का ऐक्सेस मिलता है, उनकी लिस्ट में SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi और JioTV वगैरह शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:Netflix का सब्सक्रिप्शन एकदम FREE, अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा भी

Jio का 445 रुपये कीमत वाला प्लान

दूसरा प्लान डेली डाटा के साथ कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स भी ऑफर करता है। इससे रीचार्ज करने वालों को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 2GB डेली डाटा मिलता है। इस तरह प्लान कुल 56GB डाटा ऑफर कर रहा है। यूजर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी मिलता है। प्लान एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर कर रहा है। इसके लिए यूजर्स के पास 5G स्मार्टफोन और उनके क्षेत्र में कंपनी की 5G सेवाएं उपलब्ध होती हैं।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स के पास बचत का मौका, इस सस्ते वाले प्लान से रीचार्ज करने में फायदा

प्लान जिन OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प देता है, उनकी लिस्ट में SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi, FanCode और JioTV वगैरह सब शामिल हैं। साथ ही JioAICloud का ऐक्सेस भी मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।