National Nurses Day Celebrated Nurses Honored at District Hospital राष्ट्रीय नर्स दिवस पर जिला अस्पताल में नर्सों का सम्मान, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsNational Nurses Day Celebrated Nurses Honored at District Hospital

राष्ट्रीय नर्स दिवस पर जिला अस्पताल में नर्सों का सम्मान

Mau News - मऊ में राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नर्सों को सम्मानित किया गया और उन्हें पौधे व चॉकलेट भेंट किए गए। अधिरोहण संस्थान की संस्थापिका ज्योति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 7 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय नर्स दिवस पर जिला अस्पताल में नर्सों का सम्मान

मऊ। राष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में नर्सों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम 6 मई से 12 मई तक मनाए जाने वाले नर्स सप्ताह के पहले दिन आयोजित हुआ। इस अवसर पर अधिरोहण संस्थान की संस्थापिका ज्योति सिंह ने नर्सों को पौधे भेंट किए और चॉकलेट खिलाकर उनका सम्मान किया गया। कहा कि नर्सें हमारे स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ हैं। उनके सेवा भाव, समर्पण और धैर्य की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है। आज का दिन उनके योगदान को सम्मानित करने का अवसर है। कार्यक्रम के अंत में अधिरोहण की टीम ने सभी नर्सों को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।