operation sindoor india attacks Pakistan terrorist bases loc firing civilians died भारत ने लिया पहलगाम का बदला तो बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर 3 भारतीयों की हत्या, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsoperation sindoor india attacks Pakistan terrorist bases loc firing civilians died

भारत ने लिया पहलगाम का बदला तो बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर 3 भारतीयों की हत्या

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला ले लिया है। इस दौरान पाकिस्तान में और PoK में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
भारत ने लिया पहलगाम का बदला तो बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर 3 भारतीयों की हत्या

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला ले लिया है। इस दौरान पाकिस्तान में और PoK में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। खबर है इसके बाद पाकिस्तानी पक्ष ने LoC यानी नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की है। कहा जा रहा है कि इस हमले में 3 भारतीयों की मौत हो गई है। पाकिस्तानी सेना बीते 12 दिनों से सीमा पर उकसावे की कार्रवाई कर रहा है।

भारतीय सेना की तरफ से जारी बयान में बताया गया है, 'अंधाधुंध गोलीबारी में तीन आम नागरिकों की मौत हो गई है। भारतीय सेना उचित जवाब दे रही है।'

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी।

रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार सुबह कहा कि '5-6 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पार स्थित चौकियों से कश्मीर क्षेत्र के कुपवाड़ा, बारामूला जिलों, पुंछ जिले के मेंढर, राजौरी जिले के नौशेरा, सुंदरबनी और जम्मू जिले के अखनूर इलाके में बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की।'

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने सही तरीके से इन गोलीबारी का जवाब दिया। लगातार 13वें दिन पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की थी।