Suspicious Death of Young Woman in Masvasi Family Refuses Autopsy मसवासी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSuspicious Death of Young Woman in Masvasi Family Refuses Autopsy

मसवासी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत

Rampur News - मसवासी के एक गांव में एक युवती की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों से बात की, लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया। युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 7 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
मसवासी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत

मसवासी। चौकी क्षेत्र के एक गांव में एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर सीओ अतुल कुमार पांडे सहित चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ मृतका के घर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों से बात की लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया। ऐसे में पुलिस बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट गई। बताया जा रहा है कि युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाने लगे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी प्रकार की जांच या कानूनी प्रक्रिया नहीं करानी है। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन अपनी बात पर अड़े रहे। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला का कहना है कि परिजनों के विरोध के कारण कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकी है। यदि कोई नई जानकारी सामने आती है तो आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।