मसवासी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत
Rampur News - मसवासी के एक गांव में एक युवती की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों से बात की, लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया। युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी...

मसवासी। चौकी क्षेत्र के एक गांव में एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर सीओ अतुल कुमार पांडे सहित चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ मृतका के घर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों से बात की लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया। ऐसे में पुलिस बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट गई। बताया जा रहा है कि युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाने लगे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी प्रकार की जांच या कानूनी प्रक्रिया नहीं करानी है। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन अपनी बात पर अड़े रहे। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला का कहना है कि परिजनों के विरोध के कारण कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकी है। यदि कोई नई जानकारी सामने आती है तो आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।