Woman Found Hanging in Home Police Investigate Mysterious Death सीतापुर-फंदे से लटका मिला विधवा का शव, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsWoman Found Hanging in Home Police Investigate Mysterious Death

सीतापुर-फंदे से लटका मिला विधवा का शव

Sitapur News - पिसावां के मूड़ाकला गांव में एक महिला का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका पिंकी (42) मानसिक तनाव में थी और उसके पति की मृत्यु बीस साल पहले हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 7 May 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-फंदे से लटका मिला विधवा का शव

पिसावां। क्षेत्र में फंदे से लटकता हुआ एक महिला का शव मिला। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। थाना क्षेत्र के मूड़ाकला गांव में मंगलवार की देर शाम पड़ोसियों को एक घर में बदबू आनी महसूस हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दीवाल फांदकर घर में घुसकर देखा तो बरामदे में पिंकी(42) पत्नी स्व.संतोष का शव बरामदे में फंदे से लटकता हुआ मिला। फॉरेंसिक टीम की माने तो शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका पिंकी के पति के मृत्यु लगभग बीस वर्ष पहले हो गई थी।

उसकी दो पुत्रियां थी, जिनकी शादी हो चुकी है। पिंकी मानसिक रूप से तनाव में थी। घटना पर पहुंचे एएसपी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने भी मौके पर जानकारी ली। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूर्ण कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।