operation sindoor Where was our agency sleeping Pakistani citizen confirmed Missile attack on Masood Azhar madrasa कहां सोई हुई थी हमारी एजेंसी? पाक नागरिक ने किया कन्फर्म- मसूद अजहर के मदरसे पर मिसाइल अटैक, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsoperation sindoor Where was our agency sleeping Pakistani citizen confirmed Missile attack on Masood Azhar madrasa

कहां सोई हुई थी हमारी एजेंसी? पाक नागरिक ने किया कन्फर्म- मसूद अजहर के मदरसे पर मिसाइल अटैक

एक पाकिस्तानी नागरिक ने इन हमलों का जिक्र करते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों पर प्रश्न चिन्ह खरा कर दिया है। उसने कहा कि जब भारत हमपर हमला कर रहा था तो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां कहां सोई हुई थी।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 06:50 AM
share Share
Follow Us on
कहां सोई हुई थी हमारी एजेंसी? पाक नागरिक ने किया कन्फर्म- मसूद अजहर के मदरसे पर मिसाइल अटैक

operation sindoor: भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन 'सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला बोला है। इसमें जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा को काफी नुकसान हुआ है। सबसे अधिक नुकसान मसूद अजहर को हुआ है। बहावलपुर में हुए उसके मदरसे पर कई मिसाइल अटैक किए गए हैं। इसकी पुष्टि पाकिस्तान नागरिकों ने भी की है।

एक वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी नागरिक ने इन हमलों का जिक्र करते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों पर प्रश्न चिन्ह खरा कर दिया है। उसने कहा कि जब भारत हमपर हमला कर रहा था तो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां कहां सोई हुई थी। उसने कहा कि बहावलपुर में मसूद अजहर के मदरसे पर 4 मिसाइलों से हमला बोला गया है।

आपको बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पीओके और पाकिस्तान में आतंकी शिविरों के खिलाफ नौ स्थानों पर स्ट्राइक कर बड़ी कारवाई की है। इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है। यह कारवाई 6 मई की रात की गई। इन कार्रवाइयों में आतंकी शिविरों को पूरी तरीके से तबाह कर दिया गया है। सेना ने सात मई तड़के 1.49 बजे ऑपरेशन पूरा होने का एक बयान जारी किया। इसमें 9 स्थानों पर स्ट्राइक करने की पुष्टि की गई है। आज सुबह 10 बजे इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी।

बयान में कहा गया है कि सिर्फ आतंकी शिविरों पर हमले किए गये हैं किसी सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला नहीं किया गया है। यानी भारत ने कोई उकसावे की कार्रवाई नहीं की है। समझा जाता है कि डिप्लोमेटिक चैनल से इसकी सूचना पाकिस्तान को भी दी जाएगी।

स्ट्राइक के पहले पूरे सिस्टम को अलर्ट कर दिया गया था। पाकिस्तान के किसी भी संभावित प्रतिक्रिया से निपटने के लिए सैन्य सुरक्षा बल पूरी तरह तैयार हैं । सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में जिन स्थानों पर स्ट्राइक की गई है उनमें बहावलपुर में मसूद अजहर का ठिकाना भी शामिल है। सेना ने पोस्ट किया, 'न्याय हुआ, जय हिंद!'