ntpc employee who went to in laws house was murdered body soaked in blood found in a dry canal ससुराल गए एनटीपीसी कर्मचारी की हत्‍या, सूखी नहर में मिला खून से लथपथ से शव, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsntpc employee who went to in laws house was murdered body soaked in blood found in a dry canal

ससुराल गए एनटीपीसी कर्मचारी की हत्‍या, सूखी नहर में मिला खून से लथपथ से शव

दूसरे दिन सोशल मीडिया पर धीरज का सूखे नहर में रक्तरंजित शव मिलने की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सिर पर गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं। धीरज 3 भाइयों में दूसरे नंबर का था। घटनास्थल पर एसीपी करछना वरुण कुमार भी पहुंचे।

Ajay Singh संवाददाता, प्रयागराजWed, 7 May 2025 07:07 AM
share Share
Follow Us on
ससुराल गए एनटीपीसी कर्मचारी की हत्‍या, सूखी नहर में मिला खून से लथपथ से शव

प्रयागराज के डीहा गांव के समीप सूखी नहर में मंगलवार की सुबह युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। हालांकि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद मृतक की एनटीपीसी कर्मचारी के रूप में पहचान हुई। वह शादी समारोह में शरीक होने ससुराल आया था। मृतक के ससुर अशोक गौतम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के मेढ़ौली थाना अमिलिया निवासी राजकुमार मिश्रा के पुत्र 30 वर्षीय धीरज मिश्रा की खजुरौल गांव निवासी अशोक गौतम की बेटी प्रतिभा से शादी हुई थी। धीरज एनटीपीसी ऊंचाहार में कार्यरत था। वह चार मई को अपनी ससुराल खजुरौल आया था। उनकी पत्नी की बुआ की लड़की का लकटहा बबुरा गांव में पांच मई को शादी थी। धीरज सोमवार की रात लगभग आठ बजे पत्नी से थोड़ी देर में आकर शादी में चलने की बात कहकर बाइक से निकला था। इसके बाद नहीं लौटा। मोबाइल भी नहीं रिसीव हो रहा था। प्रतिभा अपनी सात वर्षीय बेटी राधिका को लेकर भाई के साथ शादी में चली गई।

ये भी पढ़ें:प्रयागराज में घर खरीदने का मौका, ढाई दशक बाद आवास विकास ला रहा योजना

दूसरे दिन मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर धीरज का सूखे नहर में रक्तरंजित शव मिलने की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सिर पर गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं। धीरज तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। घटनास्थल पर एसीपी करछना वरुण कुमार भी पहुंचे। उन्होने बताया कि युवक के सिर में चोट का निशान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:नेपाल सीमा के पास बहराइच-श्रावस्‍ती में एक्‍शन, सरकारी जमीन पर बने 4 मदरसे ढहाए

घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर मिली बाइक

डीहा के समीप धीरज मिश्र का शव सूखे नहर में मिला, जबकि उसकी बाइक लगभग तीन किलोमीटर दूर अमिलो के एक निजी स्कूल के समीप लावारिस हाल में पड़ी मिली। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने पहले शव को नहर में फेंका और फिर बाइक को सुनसान जगह खड़ी कर फरार हो गए। मृतक की पत्नी प्रतिभा ने बताया कि सोमवार की रात लगभग आठ बजे धीरज के मोबाइल पर किसी का फोन आया था। इसके बाद वह बाइक लेकर निकले थे, लेकिन फोन करने वाले की जानकारी नहीं हुई।