Police Arrest Suspects in 50 Lakh Jewelry and Cash Theft Case in Samastipur 50 लाख की चोरी मामले में कई संदिग्धों को उठाया, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPolice Arrest Suspects in 50 Lakh Jewelry and Cash Theft Case in Samastipur

50 लाख की चोरी मामले में कई संदिग्धों को उठाया

समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के खान मार्केट में एक व्यवसायी के घर से 26 अप्रैल को 50 लाख के आभूषण और नगद चोरी हो गई थी। पुलिस ने संदिग्ध दो पुरुष और तीन महिलाओं को गुदरी बाजार से गिरफ्तार किया है। पीड़ित...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 8 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
50 लाख की चोरी मामले में कई संदिग्धों को उठाया

समस्तीपुर, निप्र। नगर थाना क्षेत्र के खान मार्केट स्थित एक व्यवसायी के मकान से बीते 26 अप्रैल को करीब 50 लाख के आभूषण और नगद चोरी मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए कुछ संदिग्धों को उठाया है। फिलहाल इस मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है। सूत्रों की मानें तो नगर थाना क्षेत्र के ही गुदरी बाजार से पुलिस ने संदिग्ध दो पुरूष और तीन महिला को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि उनके पास से आभूषण व नगद भी बरामद किये गये है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है। पीड़ित व्यवसायी इन्द्रदेव गुप्ता के पुत्र रवि कुमार गुप्ता ने इसको लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसमें उन्होंने बताया था कि वह बीते करीब दो महीने से अपने माता-पिता के इलाज के लिए मुंबई में रह रहा था।

इसी बीच उसके घर में चोरी हो गई थी। चोरी की सूचना आसपास के लोगों द्वारा मिलने पर वह समस्तीपुर पहुंचे। प्राथमिकी में अंकित किया है कि करीब एक दर्जन सोने की चेन, दो दर्जन सोने की अंगूठियां, दो सोने का ब्रासलेट, 16 सोने की टॉप, चार सोने का लॉकेट, दो सोने का झुमके, चार सोने की चूड़ियां, दो सोने का गहना सेट, दो चांदी का बर्तन सेट, पांच चांदी के भगवानजी के सिक्के, 90 चांदी का सिक्के समेत करीब 5 लाख रुपए नकद व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।