दो हवलदार समेत 12 सिपाही का एक दिन का वेतन कटा
सीतामढ़ी में नीट परीक्षा के दौरान पुलिस ड्यूटी में विलंब और अनुपस्थित रहने पर एसपी अमित रंजन ने 12 सिपाहियों का एक दिन का वेतन जब्त करने का आदेश दिया। यह कार्रवाई जांच के दौरान सामने आई लापरवाही के...

सीतामढ़ी। जिले में आयोजित नीट परीक्षा की ड्यूटी में विलंब से पहुंचने और कई सिपाहियों के अनुपस्थित रहने के मामलों को एसपी ने गंभीरता से लिया है। एसपी अमित रंजन मुख्याल डीएसपी के रिपोर्ट पर भविष्य इस तरह की लापरवाही की पुनरावृति न हो, इसको लेकर दो हवालदार समेत 12 सिपाहियों का एक दिन का वेतन जब्त करने का आदेश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, चार मई को आयोजित परीक्षा मे विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इसकी जांच करने मुख्यालय डीएसपी पहुंचे थे। जांच के दौरान परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित पदाधिकारी व दंडाधिकारियों ने बताया कि प्रतिनियुक्त कई सिपाही समय से नही पहुंचे और कई ड्यूटी से अनुपस्थित रहे।
मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने हवालदार सुनैना देवी व देव कुमारी देवी, डीपीसी शाहिद इमाम, पीटीसी नेयाज अहमद, महिला सिपाही पिंकी कुमारी, अर्चना कुमारी, चंदा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, गीता कुमारी, बेबी कुमारी, प्रियंका कुमारी और राज कुमारी के एक दिन का वेतन जब्त करने का आदेश देते हुए भविष्य के लिए सचेत रहने की चेतावनी दी है। एसपी ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी में इस तरह की अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।