Police Duty Negligence SP Orders Salary Deduction for 12 Officers in Sitamarhi NEET Exam दो हवलदार समेत 12 सिपाही का एक दिन का वेतन कटा, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Duty Negligence SP Orders Salary Deduction for 12 Officers in Sitamarhi NEET Exam

दो हवलदार समेत 12 सिपाही का एक दिन का वेतन कटा

सीतामढ़ी में नीट परीक्षा के दौरान पुलिस ड्यूटी में विलंब और अनुपस्थित रहने पर एसपी अमित रंजन ने 12 सिपाहियों का एक दिन का वेतन जब्त करने का आदेश दिया। यह कार्रवाई जांच के दौरान सामने आई लापरवाही के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 8 May 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
दो हवलदार समेत 12 सिपाही का एक दिन का वेतन कटा

सीतामढ़ी। जिले में आयोजित नीट परीक्षा की ड्यूटी में विलंब से पहुंचने और कई सिपाहियों के अनुपस्थित रहने के मामलों को एसपी ने गंभीरता से लिया है। एसपी अमित रंजन मुख्याल डीएसपी के रिपोर्ट पर भविष्य इस तरह की लापरवाही की पुनरावृति न हो, इसको लेकर दो हवालदार समेत 12 सिपाहियों का एक दिन का वेतन जब्त करने का आदेश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, चार मई को आयोजित परीक्षा मे विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इसकी जांच करने मुख्यालय डीएसपी पहुंचे थे। जांच के दौरान परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित पदाधिकारी व दंडाधिकारियों ने बताया कि प्रतिनियुक्त कई सिपाही समय से नही पहुंचे और कई ड्यूटी से अनुपस्थित रहे।

मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने हवालदार सुनैना देवी व देव कुमारी देवी, डीपीसी शाहिद इमाम, पीटीसी नेयाज अहमद, महिला सिपाही पिंकी कुमारी, अर्चना कुमारी, चंदा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, गीता कुमारी, बेबी कुमारी, प्रियंका कुमारी और राज कुमारी के एक दिन का वेतन जब्त करने का आदेश देते हुए भविष्य के लिए सचेत रहने की चेतावनी दी है। एसपी ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी में इस तरह की अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।