Traffic Jam Crisis Persists in Sasaram Despite Electronic Traffic Lights इलेक्ट्रॉनिक ट्रॉफिक लाइटों के बाद भी जाम से नहीं मिल रही निजात, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsTraffic Jam Crisis Persists in Sasaram Despite Electronic Traffic Lights

इलेक्ट्रॉनिक ट्रॉफिक लाइटों के बाद भी जाम से नहीं मिल रही निजात

जाम के कारण पुरानी जीटी रोड पर काली स्थान से पोस्ट ऑफिस चौक तक रेंगते रहे वाहन हन सरक रहे थे। इसके बाद जाम की समस्या यथावत हो जा रही थी। जाम से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों व मरीजों को हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 8 May 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
इलेक्ट्रॉनिक ट्रॉफिक लाइटों के बाद भी जाम से नहीं मिल रही निजात

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। इलेक्ट्रॉनिक ट्रॉफिक लाइटें लगने के बाद भी शहर में जाम की समस्या से निजात नहीं मिली। बताया जाता है कि जाम के कारण गुरूवार की दोपहर शहर की पुरानी जीटी रोड वाहनों से पटे पड़े थे। वहीं जाम में फंसे लोग भूखे-प्यासे कराह रहे थे। हालांकि ट्रॉफिक लाइट हरा जलने पर धीरे-धीरे वाहन सरक रहे थे। इसके बाद जाम की समस्या यथावत हो जा रही थी। जाम से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों व मरीजों को हुई। बताया जाता है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। पुरानी जीटी रोड पर गुरूवार को काली मंदिर से लेकर पोस्ट ऑफिस चौक तक वाहन चीटी की तरह रेंग रहे थे।

लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही थी। स्कूली बसें भी जाम में फंसी रही। कड़ाके की धूप में स्कूली बच्चे भूख व प्यास से परेशान थे। वहीं ट्रैफिक पुलिस जाम को देख हाथ मलती नजर आई। जाम में फंसे राजकुमार ने बताया कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर पूरे दिन कार्यालय में बैठकर गप्पें लड़ाने में व्यस्त रहते हैं। जबकि उनके अधीनस्थ पदाधिकारी जहां-तहां बैठकर आराम फरमाते हैं। उनको लोगों की परेशानी से मतलब नहीं है। यही कारण है कि इलेक्ट्रॉनिक ट्रॉफिक लाइट से सिंग्नल मिलने के बाद भी चालक गलत साइड से घुस रहे थे। जिस कारण पुरानी जीटी रोड पर महाजाम लग रही है। बताया कि करीब दो-ढाई घंटे तक की जाम में सिर्फ स्कूली बसें दिखी। उस समय कोई यात्री बसें नहीं थी। बावजूद इसके लोगों को जाम से दो-दो हाथ करना पड़ रहा है। वहीं बस ऑपरेटरों का आरोप है कि ट्रॉफिक निरीक्षक चलती बसों पर ही जुर्माना लगाते हैं। उनके द्वारा लक्षित कर कुछ बसों पर जुर्माना लगाया जाता है। कभी वे पुरानी जीटी रोड पर लग रहे जाम को छुड़ाने में रूचि नहीं लेते हैं। ट्रैफिक डीएसपी अमरकांत ने बताया कि कंट्रोल रूम से जाम की स्थिति देखी गयी। स्कूली बसों के टर्न लेने के कारण जाम लगी थी। यात्री बस चालकों को हिदायत दी गई कि करगहर मोड़ व पोस्ट ऑफिस चौक पर बसों को खड़ी नहीं करें। बार-बार निर्देशित किए जाने के बाद भी वे आदत में सुधार नहीं ला रहे हैं। आदत में सुधार नहीं लाने पर अधिकतम जुर्माना लगाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।