Inspection of Rice Mills for Quality Assurance of CMR Rice in District गुणवत्तापूर्ण चावल ही लिया जाएगा जमा, अन्यथा कार्रवाई, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsInspection of Rice Mills for Quality Assurance of CMR Rice in District

गुणवत्तापूर्ण चावल ही लिया जाएगा जमा, अन्यथा कार्रवाई

जिले में सीएमआर चावल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राइस मिलों की औचक जांच की गई। डीएम के निर्देश पर एसएफसी के जिला प्रबंधक ने धान की कुटाई और चावल की गुणवत्ता की जांच की। मिल संचालकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 8 May 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
गुणवत्तापूर्ण चावल ही लिया जाएगा जमा, अन्यथा कार्रवाई

जिले में सरकारी स्तर पर किसानों से खरीद किये गए धान से तैयार होने वाले सीएमआर चावल की गुणवत्ता को लेकर गुरुवार को राइस मिलो की औचक जांच की गई। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर एसएफसी के जिला प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने राइस मिलो में धान की कुटाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। साथ एसएफसी के गोदामो में जमा कराने के लिए मिल परिसर में रखे सीएमआर चावल की खेप की जांच करते हुए चावल की गुणवत्ता को भी परखा गया। इस दौरान एसएफसी व सहकारिता विभाग के माध्यम से चयनित राइस मिलरों को सख्त निर्देश दिया गया कि हर हाल में गुणवत्तापूर्ण चावल ही एसएफसी गोदामो में जमा कराना है।

गुणवत्तापूर्ण चावल नहीं रहने पर कार्रवाई की जाएगी। गुरारू के मेसर्स जय माँ तारा राइस मिल की जांच के दौरान एसएफसी के जिला प्रबन्धक ने मिल संचालक को निर्देश देते हुए गुणवत्तापूर्ण चावल को तैयार कर उसे जमा कराने को कहा। वजीरगंज, फतेहपुर, टनकुप्पा, बाराचट्टी, कोंच, बेलागंज आदि क्षेत्रों में संचालित राइस मिलो की जांच की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।